How Will Meet Hardik Pandya With Son After Divorce: हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) ने अपने रिश्ते का सच सभी को बता दिया है। कपल अब अलग हो गए हैं और जल्द ही उनका तलाक भी हो जाएगा। हार्दिक और नताशा का तलाक भी जल्द ही कंफर्म हो जाएगा। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर ये जानकारी अपने फैंस को दी। अब एक्ट्रेस अपने बेटे अगस्त्य को लेकर अपने देश सर्बिया वापस चली गई हैं। दोनों ने वैसे तो 3 बार शादी की, लेकिन एक ही साल में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। जैसे ही उनके तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुई तो लोगों ने भी अपनी राय देनी शुरू कर दी।
अब सवाल ये उठता है कि हार्दिक अपने बेटे से कैसे मिलेंगे। आपको शिखर धवन का केस तो मालूम ही होगा जिन्हें उनकी पत्नी ने तलाक के बाद बेटे से मिलने के तरसा दिया था।
अब हार्दिक के साथ क्या होता है ये भी बड़ा सवाल है… ये जानने के लिए की बच्चे से मिलने का क्या प्रोसीजर है आप E24 Bollywood का वीडियो देखें और जान लें कि तलाक के बाद अगस्त्य से मिलने के लिए उन्हें क्या पापड़ बेलने पड़ सकते हैं…
यह भी पढ़ें: तलाक की ‘पोस्ट’ पर रिएक्ट कर ट्रेंड हुए अभिषेक बच्चन, कहीं Aishwarya संग अलगाव तो नहीं