Vettaiyan X Review: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच-अवेटेड फिल्म ‘वेट्टाइयां’ 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघर में आ चुकी है। रजनीकांत की फिल्मों को लेकर साउथ से लेकर नॉर्थ में फैंस के बीच एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है और इस बार तो रजनीकांत के साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी खास रोल में हैं। अब फिल्म थियेटर में आ गई है और दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद एक्स पर अपने रिव्यू देने भी शुरू कर दिए हैं। आइए बताते हैं कि रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टाइयां’ देखकर पब्लिक का क्या रिएक्शन है।
आ गई ‘वेट्टाइयां’
रजनीकांत स्टारर ‘वेट्टाइयां’ को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही बज बना हुआ था और उसी के चलते एडवांस टिकट बुकिंग में मूवी ने करीबन 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह एक एक्शन फिल्म है, जिसमें बाहुबली फेम राणा दग्गुबाती, पुष्पा के विलेन फहद फासिल जैसे किरदार खास रोल में है। इनके अलावा टीजे ज्ञानवेल के निर्देशन में बनी मूवी में मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह जैसे किरदार भी दिखने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Kundali Bhagya एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, शादी के 3 साल बाद बनीं मां
दर्शकों को कैसी लगी फिल्म ‘वेट्टाइयां’ (Vettaiyan X Review)
रजनीकांत की फिल्म देखने के बाद एक्स पर यूजर्स के रिएक्शन सामने आने लगे हैं। एक यूजर ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट कर लिखा, ‘पहली बार मैं ऐसी फिल्म की कहानी देख रहा हूं जिसमें शुरू से अंत तक कोई रुकावट नहीं है.. ट्विस्ट से भरपूर फिल्म..यह मास और क्लास का एक बेहतरीन मेल है।’ दूसरे यूजर ने कहा, ‘पहला भाग : औसत.. दूसरा भाग : देखने की बर्बादी..दशक की सबसे खराब फिल्म..पैसे की बर्बादी मत देखिए।स्टार- 1/5।’ तीसरे यूजर ने बोला, ‘वेट्टियन एक बेहतरीन थ्रिलर है जो आपको अपनी सीट से बांधे रखती है। फिल्म में अप्रत्याशित मोड़ और उतार-चढ़ाव हैं, जो एंटरटेनिंग हैं।’ एक अन्य यूजर ने बोला, ‘थलाइवर हमेशा की तरह शानदार है। फाफा बहुत मजेदार है। बिग बी, राणा के किरदार मजबूत नहीं हैं, पसंद करने लायक लड़ाई। अच्छा कंटेंट, बिखरी हुई पटकथा और सीन इमोशनली कम प्रभाव डालते हैं। पहला हाफ ठीक है, दूसरा पिछड़ा। औसत!’
#Vettaiyan review in a picture !
Don’t waste your money. Let’s wait for Lokesh’s #Coolie #VettaiyanDisaster pic.twitter.com/WnYR7nBENI
— Wαlk-Mαn Ajíth (@WalkMan_Ajith) October 10, 2024
TJ Gnanavel silent ah vandhu sambavam senjuttaru.. 👏🏻🔥 pattasu!!
Start to finish – PAKKA movie!🔥#Thalaivar #Rajinikanth sambavam 🔥
❤️😍🤩👻🥳#Vettaiyan review #VettaiyanFDFS#VettaiyanReview pic.twitter.com/A4OqNdNSTx— FlowinWidLyf💫 (@whozdcreator) October 10, 2024
Vettaiyan movie review :#VettaiyanDisaster
First Half Second Half pic.twitter.com/CHXRwVni77
— 𝙍 𝘼 𝙋 𝙏 𝙊 𝙍 (@Raptor_VJ) October 10, 2024
First time I’m watching a screenplay of a movie with no lags from the beginning to end ..
Movie full of twist ..
It’s a perfect blend of mass & class
– Audience review #Vettaiyan #Rajinikanth pic.twitter.com/dWANRMZCzv
— vaishali (@vaisu_tweets) October 10, 2024
#Vettaiyan Review :
FIRST HALF : Average
SECOND HALF : Waste of watch
Worst film in the decade..don’t watch waste of money ✅
1/5 ⭐
#VettaiyanDisaster pic.twitter.com/ALju9J5Aol
— ℙ𝕒𝕣𝕥𝕙𝕚 𝔸𝕜 🥃🚬 (@PARTHIAK28) October 10, 2024
#Vettaiyan REVIEW 💥
Rating: 4/5 🌟
Vettiyan is a masterfully crafted thriller that keeps you on the edge of your seat. The film’s intricates the unexpected twists and turns, ensures a captivating viewing experience.
MORE TWIST IN MOVIE WITH MORE FUN 💥🚀#VettaiyanFDFS pic.twitter.com/XaMhem7NOf
— F R E A K 🇵🇸 (@Freak_Tweetz__) October 10, 2024
#Vettaiyan (Tamil|2024) – THEATRE.
Thalaivar as always Terrific. FaFa super fun. BigB, Rana Characters r not strong. Hunter BGM & Manasilayo super. Likeable Fights. Gud Content, Bt Scattered screenplay & routine scenes offer less impact emotionally. OK 1st Hlf, Lag 2nd. AVERAGE! pic.twitter.com/EEIvr1lgCd
— CK Review (@CKReview1) October 10, 2024
फिल्म स्टार्स के रिएक्शन
रजनीकांत की फैन फॉलोइंग सिर्फ आम लोगों के ही नहीं बल्कि सेलेब्स के भी सिर चढ़कर बोलती है। साउथ एक्टर सूर्या ने ट्वीट कर कहा, ‘हार्दिक शुभकामनाएं वेट्टैयान मुझे यकीन है कि यह फिल्म विचारोत्तेजक और मनोरंजक होगी। तमिल के प्रति बहुत सम्मान के साथ हार्दिक स्वागत।’ रजनीकांत के एक्स दामाद एक्टर धनुष ने ट्वीट कर लिखा, ‘वेट्टैयन दिवस! #सुपरस्टार .. थलाइवर धरिसनम।’
Hearty wishes #Vettaiyan I’m sure the film will be thought-provoking & entertaining. Warm welcome with lots of respect to Tamil @SrBachchan Sir Best wishes to @Rajinikanth Sir our @tjgnan & the fabulous cast & crew.
— Suriya Sivakumar (@Suriya_offl) October 10, 2024
#vettaiyan DAY ! #superstar .. Thalaivar dharisanam
— Dhanush (@dhanushkraja) October 10, 2024
यह भी पढ़ें: साढे 4 साल बाद Anupamaa को इस हसीना ने कहा गुडबाय, इमोशनल नोट किया शेयर