Vettaiyan OTT Release: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन’ थियेटर के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। रजनीकांत और अमिताभ की जोड़ी को एक-साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे। यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को थियेटर में रिलीज हुई थी और अब फिल्म की रिलीज को 21 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर चुकी है। मगर जो लोग सिनेमाघर में इस फिल्म को देखने से चूक गए थे, वो इस फिल्म को अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आराम से अपने घर बैठकर देख पाएंगे। आइए बताते हैं कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर और किस दिन फिल्म स्ट्रीम होने वाली है।
इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर है ‘वेट्टैयन’
‘वेट्टैयन’ एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रजनीकांत, अमिताभ बच्चन के अलावा राणा दग्गुबाती अहम रोल में है। इस फिल्म का डायरेक्शन टीजे ज्ञानवेल ने किया है और यह फिल्म 160 करोड़ के बजट में बनी है। फिल्म को रिलीज हुई 21 दिन हो चुके हैं और अब तक मूवी ने दुनियाभर में 240 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है। वहीं, इंडिया में फिल्म ने अब तक महज 122.10 करोड़ का ही बिजनेस किया है। फिल्म को लोगों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है।
यह भी पढ़ें: ‘RIP बॉयफ्रेंड…’ ‘Vampire Diaries’ एक्ट्रेस ने यूनिक अंदाज में शेयर की सगाई की तस्वीरें
किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी फिल्म
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। प्राइम वीडियो के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए मूवी की ओटीटी रिलीज से भी पर्दा हटा दिया है। रजनीकांत की मूवीज का लोगों में काफी क्रेज रहता है और पिछले कुछ समय से फिल्में थियेटर की बजाय ओटीटी पर आने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
कब देख सकेंगे फिल्म (Vettaiyan OTT Release)
अमेजन प्राइम वीडियो पर रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘वेट्टैयन’ अगले महीने यानी नवंबर के शुरुआती दिनों में ही आ रही है। अगर आप भी इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, तो बता दे कि ‘वेट्टैयन’ 8 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।
The date is LOCKED and LOADED for Vettaiyan’s arrival 🔥#VettaiyanOnPrime, Nov 8 pic.twitter.com/xn79iDDfe7
— prime video IN (@PrimeVideoIN) October 31, 2024
यह भी पढ़ें: KBC में Varun Dhawan ने रिवील किया बेटी का नाम, जानें क्या है अर्थ