Tuesday, 28 January, 2025

---विज्ञापन---

Veer-Zaara ने मारी 100 करोड़ के क्लब में एंट्री, कम नहीं हुआ शाहरुख-प्रीति का क्रेज

Veer Zaara Re-Release Collection: शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म वीर जारा ने दोबारा थियेटर में रिलीज हुई है और फिल्म ने रिलीज के एक हफ्ते के अंदर इतिहास रच दिया है। री-रिलीज हुई वीर जारा ने 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार दी है।

VEER ZARA
VEER ZARA

Veer Zaara Re-Release Collection: सिनेमाघरों में एक बार फिर पुरानी फिल्में रिलीज हुई है, जिनमें शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की पॉपुलर फिल्म ‘वीर-जारा’ का नाम भी शामिल है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर धमाका कर दिया है, फिल्म ने अपने नाम नया रिकॉर्ड बना डाला है। ‘वीर-जारा’ में किंग खान और प्रीति जिंटा की केमिस्ट्री को लोगों ने काफी पसंद किया था और एक बार फिर इन दोनों की जोड़ी दर्शकों को थियेटर तक खींच ले आई है।

रि-रिलीज में चला ‘वीर-जारा’ का जादू

‘वीर-जारा’ ने पहली बार साल 2004 में थियेटर में दस्तक दी थी और तब से लेकर 2024 तक फिल्म को कई बार थियेटर में रि-रिलीज किया गया है। दुनियाभर में किंग खान की फिल्म ‘वीर-जारा’ रिलीज हुई है और मूवी ने अब तक वर्ल्डवाइड टोटल 102.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन (Veer Zaara Re-Release Collection) कर लिया है। तरण आदर्श ने एक ट्वीट कर यह खुशखबरी साझा की है और अपने ट्वीट में उन्होंने फिल्म के कलेक्श के बारे में भी बताया है।

यह भी पढ़ें: Yudhra OTT Release: थिएटर के बाद इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म!

साल 2004 में फिल्म की कुल कमाई

तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, साल 2004 में शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘वीर-जारा’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस में 61 करोड़ रुपये, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। फिल्म ने साल 2004 में कुल 98 करोड़ की कमाई की थी।

‘वीर-जारा’ ने की 100 करोड़ के क्लब में एंट्री

तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में आगे बताया, 2005 से 2023 तक फिल्म ने रि-रिलीज से 2.50 करोड़ की कमाई की थी। फरवरी 2024 में मूवी ने 0.30 करोड़ का कलेक्शन किया था और सितंबर 2024 में फिल्म ने 1.80 करोड़ का बिजनेस किया था। ऐसे में फिल्म ने रि-रिलीज से कुल 102.60 करोड़ का टोटल कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म की कहानी

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा की ‘वीर-जारा’ एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें पाकिस्तानी लड़की के प्यार में भारत का एक जवान पड़ोसी देश पहुंच जाता है। जहां उसे जासूस बताकर कई साल तक जेल में कैद कर लिया जाता है और आखिर में एक वकील उसे रिहा करवाती है और बुढ़ापे में दोनों का मिलन होता है।

यह भी पढ़ें:OTT Releases This week: ओटीटी पर आईं 9 नई फिल्में-सीरीज, इस वीकेंड करें बिंज वॉच

First published on: Sep 20, 2024 07:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.