Varun Dhawan Daughter Name: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के लिए यह साल खुशियों की सौगात लेकर आया था। एक्टर इस साल पापा बने है, उनकी वाइफ नताशा ने 3 जून को बेटी को जन्म दिया था। अब पांच महीने बाद एक्टर ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है। वरुण धवन और नताशा ने अपनी बेटी का न तो चेहरा और न ही उसके नाम रिवील किया था। मगर अब पांच महीने बाद ‘जुड़वा’ एक्टर ने बेटी के नाम का खुलासा किया है। आइए बताते हैं कि एक्टर ने अपनी बेटी का क्या नाम रखा है और उसके नाम का मतलब क्या है।
केबीसी में वरुण ने रिवील किया नाम
वरुण धवन और नताशा दलाल की बेबी गर्ल अब पांच महीने की हो गई है और अभी तक फैंस को बेबी की एक झलक तक देखने को नहीं मिली है। खैर अब एक्टर ने बेटी के नाम का खुलासा कर दिया है। वरुण ने टेलीविजन के सबसे बड़े रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 में अपने बेटी के नाम दुनिया को बताया है। वरुण से जब शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा कि इस बार कि दिवाली उनके लिए खास होगी, क्योंकि इस साल उनके घर लक्ष्मी आई है।
यह भी पढ़ें: Sara Ali Khan का रूमर्ड बॉयफ्रेंड कौन? पिता हैं बीजेपी के दिग्गज नेता
कपल ने क्या रखा बेटी का नाम
वरुण धवन ने एक्टर की बात सुनकर कहा, हमने उसका नाम लारा रथा है और मैं अभी भी उसके साथ कनेक्ट होना सीख रहा हूं, जैसा आपने कहा घर में बच्चे के आने के बाद सब बदल जाता है। वरुण ने अपनी बेटी के नाम तो दुनिया को बता दिया है, लेकिन अभी तक उसकी एक झलक भी दुनिया को नहीं दिखाई है। शादी के 3 साल बाद वरुण और नताशा पैरेंट्स बने हैं, कपल ने साल 2021 में सात-फेरे लिए थे।
क्या होता है लारा का अर्थ
वरुण धवन ने अपनी बेटी का नाम ‘लारा’ रखा है, जो मूल रूप से लैटिन, ग्रीक और रूसी शब्द है। इस शब्द का अर्थ सुरक्षा होता है, इसके अलावा इस शब्द का अर्थ सुन्दर और उज्जवल भी होता है।
यह भी पढ़ें: Madhuri Dixit के साथ दिवाली पर हुआ था भयंकर हादसा, आज भी सदमे से उभर नहीं पाईं ‘धक-धक’ गर्ल