Varanasi Teaser: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा जोनस की अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' का टीजर रिलीज हो गया है, जो इस समय हर तरफ छाया हुआ है. 'वाराणसी' के टीजर की जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. फिल्म के टीजर के साथ ही मेकर एसएस राजामौली ने महेश बाबू का लुक भी रिलीज किया है, जो हर एक एंगल से शानदार है. टीजर में महेश बाबू बैल पर बैठे, हाथ में त्रिशूल और आंखों क्रोध की आग लिए आगे बढ़ते दिख रहे हैं. टीजर लॉन्च के दौरान एसएस राजामौली ने बताया कि फिल्म में महेश बाबू का किरदार कैसा होगा?
कैसा होगा महेश बाबू का किरदार?
फिल्म 'वाराणसी' में महेश बाबू के किरदार बारे में बताते हुए एसएस राजामौली ने कहा, ये मूवी मेरी और महेश की फिल्मों से सबसे अलग और यादगार है. इसमें महेश का किरदार आपकी कल्पना से परे मंत्रमुग्ध करने वाला, वीर, सौम्य और उग्र होगा. महेश ने भगवान राम के रूप में इन सभी भावनाओं को पर्दे पर उतारा है. मैं इस एपिसोड की शूटिंग करने के लिए खुद को भाग्यशाली मानता हूं.' उन्होंने आगे बताया कि इस एपिसोड की शूटिंग में उन्हें पूरे 60 दिन लगे थे और इसका हर दिन एक चुनौती भरा था.
यह भी पढ़ें: De De Pyaar De 2 ने दूसरे दिन की इनते करोड़ की कमाई, जानें Day 2 का कलेक्शन
राजामौली के रोंगटे खड़े हो गए थे…
राजामौली ने आगे बताया कि पहले दिन जब उन्होंने फोटोशूट के दौरान महेश को भगवान राम के गेटअप में देखा तो उनके रोंगटे खड़े हो गए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने महेश की भगवान राम के रूप में तस्वीर को अपने मोबाइल के वॉलपेपर पर लगाया हुआ था, जिसे उन्होंने बाद में हटा दिया. इस दौरान राजामौली ने बताया कि महाभारत उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है.
प्रियंका चोपड़ा का कमबैक
एसएस राजामौली की ‘वाराणसी’ से प्रियंका चोपड़ा पूरे 6 साल बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करेंगी. साल 2019 में आई फिल्म ‘स्काई इज पिंक’ में उन्हें आखिरी बार देखा गया था. ‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू के अलावा एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन भी लीड रोल में होंगे.