Urvashi Rautela Trolled: इंडिया-पाकिस्तान मैच देखने के लिए तमाम फिल्म स्टार्स दुबई पहुंचे थे, जहां से उनके लगातार वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी कल मैच देखने पहुंची थी, उनके कई क्लिप सामने आई है। इस बीच अब पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमारन से मिलते हुए उर्वशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ाने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: 19 करोड़ की फिल्म से 17 करोड़ का घाटा, विदेशी एक्ट्रेस होते हुए भी डूबी सलमान की ये फिल्म
सुकुमारन से मिलीं उर्वशी रौतेला
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमारन से स्टेडियम में मिलती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में उर्वशी ने सुकुमारन का हाथ पकड़ा हुआ है और वो उनसे कुछ बात कर रही हैं। उनकी बात सुनकर पुष्पा डायरेक्टर हंसते हुए सामने की तरफ इशारा कर रहे हैं। वीडियो में उर्वशी के पास पीछे की तरफ मुंह करके पुष्पा डायरेक्टर से मिल रही हैं और उन्हें उनकी फिल्म की सक्सेस के लिए बधाई दे रही हैं।
क्यों ट्रोल हो रही हैं उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela Trolled)
उर्वशी रौतेला के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने उनको ट्रोल करना शुरू कर दिया है। इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखने जाने को लेकर एक्ट्रेस पहले से ही ट्रोलर्स के निशाने पर थीं और इस क्लिप के बाद तो अब लोग उनका मजाक उड़ाने लगे हैं। दरअसल, वीडियो को देखकर साफ लग रहा है कि उर्वशी से मिलने में पुष्पा डायरेक्टर को कोई खास इंटरेस्ट नहीं है और एक्ट्रेस जबरदस्ती उनसे बात कर रही हैं।
यूजर्स कर रहे मजेदार कमेंट
उर्वशी रौतेला और सुकुमारन के इस क्लिप पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘काम लेने की निंजा टेक्निक’, दूसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘पुष्पा 3 में आइटम सॉन्ग में काम मांग रही है’, तीसरे यूजर ने बोला, ‘मिस यूनिवर्स का ये हाल है, आम लड़कियों को क्या-क्या करना पड़ता होगा’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘पैरवी लगा रही है कि ताकि पुष्पा 4 में थोड़ा रोल मिल जाए।’, तो एक ने लिखा, ‘ये सब क्या देखना पड़ा रहा है।’ एक ने कहा, ‘भीख मांग ना कहते हैं इसे।’
यह भी पढ़ें: Netflix पर इन 10 फिल्मों का बोलबाला, 1 तो 8 हफ्ते से कर रहीं ट्रेंड