Rishabh Pant Accident: आज एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई। भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत का भीषण सड़क हादसा हो गया। इस खबर के बाद हर कोई परेशान है और पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इस हादसे में क्रिकेटर ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर अपनी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उर्वशी बेहद प्यारी लग रही हैं। लेकिन लोगों को उनका पोस्ट बिलकुल पसंद नहीं आया और एक्ट्रेस को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। अब आईये जानते हैं हैं यूजर्स को एक्ट्रेस की किस बात से नाराजगी है…
ऋषभ पंत का हुआ भीषण सड़क हादसा (Rishabh Pant Accident)
दरअसल, ऋषभ पंत के एक्सीडेंट की खबर सुनकर हर कोई दुखी है और सभी उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच उर्वशी ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर कर दी। अब इसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर घमासान छिड़ गया है। यूजर्स का कहना है कि एक तरफ ऋषभ पंत जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, ऐसे में आपको ऐसे फोटो क्या जरूरत थी पोस्ट करने की?
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी की मां के निधन पर बॉलीवुड भावुक, सितारों ने जताया दुख
उर्वशी रौतेला की पोस्ट
बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में वह बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। व्हाइट आउटफिट, ईयरिंग्स, मांग टीका लगाए उर्वशी किसी परी से कम नहीं लग रही हैं। उर्वशी ने अपनी इस खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में Praying लिखा है। इसके साथ उन्होंने दिल और वर्ड इमोजी बनाया है। लेकिन लोगों को उनका यह पोस्ट पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें:Anant Ambani Engagement: अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट संग की सगाई, ओरहान ने दी बधाई
यूजर्स के निशाने पर आईं उर्वशी रौतेला
इस पोस्ट पर कमेंट कर यूजर्स एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर लिखता है- हम सभी ऋषभ पंत के लिए दुआ कर रहे हैं। भाई को भाभी की फीलिंग्स समझ नहीं आ रही है। एक ने तो ये तक कह दिया कि- तुम्हारी वजह से ऋषभ पंत को ये सब हुआ है। हालांकि, अब ये उर्वशी के अलावा कौन जान सकता है कि उन्होंने ये पोस्ट क्यों डाला.. हो सकता है उन्होंने ऋषभ पंत के लिए ही ये पोस्ट की हों। अब इसमें क्या सच्चाई है ये तो उर्वशी ही बता सकती हैं।
अभी पढ़ें – ट्रेंडिंग से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें