Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

Daaku Maharaj के पोस्टर में Urvashi Rautela का कमबैक, Netflix पर इन 5 भाषाओं में मूवी रिलीज

Urvashi Rautela in Daaku Maharaj Poster: डाकू महाराज में उर्वशी रौतेला एक बार फिर पोस्टर में नजर आ रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं मूवी किन-किन भाषाओं में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है?

Urvashi Rautela in Daaku Maharaj Poster: डाकू महाराज के ओटीटी पोस्टर से गायब होने के बाद उर्वशी रौतेला एक बार फिर पोस्टर में कमबैक हो गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने मूवी का नया पोस्टर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें उर्वशी फिर से पोस्टर में नजर आ रही हैं। इसके बाद से एक्ट्रेस के फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं मूवी को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दिया गया है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर मूवी को आप किन-किन भाषाओं में देख सकते हैं? यह भी पढ़ें: Daaku Maharaj के OTT पोस्टर से गायब Urvashi Rautela? इंस्टा पर जमकर ट्रोल हुईं एक्ट्रेस

नेटफ्लिक्स ने किया पोस्ट

हाल ही में नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने इंस्टा अकाउंट पर मूवी का एक पोस्टर जारी किया था। इस पोस्टर से उर्वशी गायब दिखीं। वहीं इसके बाद से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मच गया था। एक्ट्रेस को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा। वहीं अब नेटफ्लिक्स ने लेटेस्ट पोस्ट में पोस्टर जारी किया और इसमें उर्वशी रौतेला भी नजर आ रही हैं।

इन पांच भाषाओं में मूवी रिलीज

वहीं मूवी को पांच भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज किया गया है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने पोस्टर जारी करते हुए कैप्शन में लिखा, 'डाकू महाराज आ गई है। तूफान शुरू हो गया है। डाकू महाराज को अब नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देखें।'

उर्वशी का 'दाबिड़ी-दाबिड़ी' सॉन्ग वायरल

अभी कुछ दिन पहले मूवी के पोस्टर में उर्वशी को गायब देखकर ऑडियंस कयास लगा रही थी कि क्या मूवी में भी उर्वशी के सीन्स पर कैंची चल गई है। अब मेकर्स ने उर्वशी को वापस पोस्टर में दिखाकर सारी अफवाहों पर भी ब्रेक लगा दिया है। बता दें मूवी में उर्वशी का 'दाबिड़ी-दाबिड़ी' सॉन्ग खूब ट्रेंड कर रहा है। यह भी पढ़ें:  Mismatched फेम एक्ट्रेस का होने वाला दूल्हा कौन? जिससे रियल लाइफ में मैचिंग

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.