Urmila Matondkar क्यों ले रहीं 10 साल छोटे पति से तलाक, खत्म हो रहा 8 साल पुराना रिश्ता
Urmila Matondkar Divorce With Mohsin Akhtar Mir: 'रंगीला' गर्ल उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) को लेकर खबर आ रही है कि वो अपने हसबैंड मोहसिन अख्तर मीर (Mohsin Akhtar Mir) से तलाक ले रही हैं। एक्ट्रेस ने कोर्ट में अर्जी डाल दी है। वो अपना 8 साल पुराना रिश्ता खत्म करने वाली हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इतना बड़ा फैसला क्यों लिया ये तो किसी को नहीं पता। दरअसल अब तक मीडिया में उर्मिला को लेकर कोई भी ऐसी बात नहीं आई थी जिससे लगे कि उनकी मैरिड लाइफ में कोई दिक्कत हो रही है। अचानक से इतनी बड़ी न्यूज आई तो सभी हैरान हो गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो आपसी सहमति से ये तलाक ले रहे हैं।
8 साल पुराना रिश्ता खत्म होने को
उर्मिला मातोंडकर वो एक्ट्रेस हैं जिनके नाम से ही फिल्म हिट हुआ करती थी। अब उन्हीं को लेकर खबर आ रही है कि वो अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से तलाक लेने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कोर्ट में अर्जी भी दे दी है। बता दें कि साल 2016 में दोनों ने शादी की थी। हालांकि उनकी शादी में बहुत लोग तो नहीं आए थे, लेकिन इंडस्ट्री के बड़े नाम जरूर शामिल हुए थे। दोनों की शादी 4 फरवरी, 2016 को हुई थी।
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar संग तलाक की खबरों पर बोले Rohanpreet Singh, कहा- दोनों अलग-अलग होने…
10 साल बड़ी हैं उर्मिला
गौरतलब है कि उर्मिला मातोंडकर अपने पति मोहसिन अख्तर मीर से 10 साल बड़ी हैं। जब उनकी शादी हुई थी तो बड़ा बवाल हुआ था। इसके पीछे की वजह दो थीं, एक धर्म और दूसरा उम्र का फासला। दरअसल उर्मिला मीर से 10 साल बड़ी हैं। वहीं उर्मिला हिंदू हैं तो मीर मुस्लिम। लेकिन उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और शादी कर ली।
कैसे हुई थी उनकी मुलाकात
अब ये जान लेते हैं कि उर्मिला मातोंडकर और मोहसिन अख्तर मीर की मुलाकात कैसे हुई थी। दरअसल दोनों की मुलाकात साल 2014 में हुई थी।
दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर वो एक दूसरे से प्यार करने लगे। दोनों को साथ में अमृतसर के गोल्डन टेंपल में साथ देखा गया था। इसके बाद उनकी शादी की खबर ने सभी को हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें: शादी के 9 महीने बाद Tanuj Virwani बने पापा, घर आई लक्ष्मी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.