Tanuj Virwani Become Father: दीपिका पादुकोण के बाद अब बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर पापा बन गए हैं। दिग्गज एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री के बेटे बॉलीवुड एक्टर तनुज विरवानी पापा बन गए हैं। शादी के 9 महीने बाद ही तनुज की वाइफ ने बेटी को जन्म दिया है। उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस के साथ यह गुड न्यूज शेयर की है। इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि ये उनकी जिंदगी का सबसे आरामदायक दिन है। बेटी की खुशी को जाहिर करते हुए तनुज ने एक प्यार सी फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 24 सितंबर को उनकी बेटी (Tanuj Virwani welcomes baby girl) का जन्म हुआ है। सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर यौद्धा के को-एक्टर तनुज विरवानी की पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Neha Kakkar संग तलाक की खबरों पर बोले Rohanpreet Singh, कहा- दोनों अलग-अलग होने…