Engaged Roka ya Dhoka: उर्फी जावेद और हर्ष गुजराल के रियलिटी शो ‘एंगेज्ड रोका या धोखा’ का यह हफ्ता दर्शकों के लिए चौंकाने वाला रहा। जहां फैन्स को किसी नए ‘रोका’ की उम्मीद थी, वहीं JioHotstar पर शो देखने वालों को बड़ा सरप्राइज मिला। इस हफ्ते डबल एविक्शन हुआ, जिसमें दो कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर कर दिया गया। आइए जानते हैं कौन से कंटेस्टेंट्स को शो से बाहर होना पड़ा।
डबल एविक्शन ने दर्शकों को किया हैरान
इस हफ्ते उर्फी जावेद घर में दो लोगों को एविक्ट करने के लिए पहुंचीं। एविक्शन को लेकर पहले से ही काफी चर्चा थी, क्योंकि इम्यूनिटी टास्क के दौरान कई कंटेस्टेंट्स को सीधे 5-5 वोट मिले थे। ज
View this post on Instagram
ब होस्ट ने वोट गिनना शुरू किया, तो नतीजा सभी को हैरान कर देने वाला था। इस अप्रत्याशित ट्विस्ट ने दर्शकों को भी चौंका दिया।
‘रोका’ नहीं, मिला ‘धोखा’
डबल एविक्शन की घोषणा होते ही दर्शक हैरान रह गए। इस हफ्ते सबसे ज्यादा वोट पाने वाले कंटेस्टेंट्स करण राज और सिफत थे। दोनों हाल ही में अपने रिश्ते को फिर से सुधारने की कोशिश कर रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि करण और सिफत असल जिंदगी में एक-दूसरे के एक्स रह चुके हैं, लेकिन शो में उनके बीच की दूरियां कम हो रही थीं। जब उर्फी ने वोटों की गिनती पूरी की, तो करण और सिफत एविक्शन के लिए खड़े हो गए।
View this post on Instagram
वाइल्ड कार्ड एंट्री ने बदला खेल
इस हफ्ते शो में एक नया ट्विस्ट आया, जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट टैरोकार्ड रीडर अकांक्षा की एंट्री हुई। उर्फी ने अकांक्षा को एक खास पावर दी थी, वह एक पेयर को बचाने का मौका पा सकती थीं। जब सबसे ज्यादा वोट सिफत और करण को मिले, तो उर्फी ने अकांक्षा से उनके बचाए गए कंटेस्टेंट्स का नाम अनाउंस करने के लिए कहा। अकांक्षा ने सिफत और करण को बचाने का फैसला किया, जिससे गेम में बड़ा मोड़ आ गया और दोनों एविक्शन से बच गए।
यह भी पढे़ं: Thalapathy Vijay की ये एक्शन-थ्रिलर मूवी इन देशों में है बैन, बॉक्स ऑफिस पर तोड़े थे रिकॉर्ड
View this post on Instagram
कौन हुआ एविक्ट?
करण और सिफत के सुरक्षित होने के बाद उर्फी ने खुलासा किया कि किसी न किसी को तो शो छोड़ना ही होगा। फिर उन्होंने उन दो कंटेस्टेंट्स का नाम लिया, जिन्हें सबसे ज्यादा एविक्शन वोट मिले थे वह थे आयरा बंसल और रौनक। आखिरकार, इन दोनों को शो से बाहर कर दिया गया। करण और सिफत ने अकांक्षा से उनके नाम को बचाने की वजह पूछी और फिर उन्हें धन्यवाद दिया। इस अप्रत्याशित बदलाव ने शो को और भी रोमांचक बना दिया। अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है।
यह भी पढे़ं:बॉलीवुड की बनी पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, तोड़े कई ब्लॉकबस्टर्स के रिकॉर्ड्स