TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

‘सलमान के सामने बोलकर दिखा…’Ashneer Grover को उर्फी जावेद ने दिया मुंहतोड़ जवाब, निकाली हेकड़ी

Uorfi Javed Slams Ashneer Grover: अशनीर ग्रोवर ने हाल ही सलमान खान पर तंज कसा और खूब सुनाया। लेकिन अब उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर अशनीर ग्रोवर को मुंहतोड़ जवाब दे डाला है।

Urfi Javed Vs Ashneer Grover file photo
Uorfi Javed Slams Ashneer Grover: 'शार्क टैंक इंडिया' से फेमस होने वाले अशनीर ग्रोवर के एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान पर बोल बिगड़े हैं। सलमान खान पर अशनीर ने एक इवेंट के दौरान बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर बात करते हए खुद को सलमान का कॉम्प्टिशन बताया और सुपरस्टार का अपमान किया। अशनीर की इस हरकत पर भाईजान के तमाम फंस भड़क गए हैं और इस बीच सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद ने अशनीर को करारा जवाब देते हुए चैलैंज दे डाला है।

अशनीर ग्रोवर ने सलमान पर कसा तंज 

दरअसल, बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार में अशनीर ग्रोवर बतौर गेस्ट बनकर आए थे, उस दौरान सलमान ने उनसे उनके बारे कमेंट्स को लेकर बात की थी। उस दौरान सुपरस्टार ने कह दिया था कि वो अशनीर ग्रोवर को नहीं पहचानते हैं,तब तो अशनीर ने उन्हें कोई पलटकर जवाब नहीं दिया था। मगर अब हाल ही में एक इवेंट के दौरान अशनीर के फिर से सलमान खान पर हमला बोला। उनका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो बोल रहे हैं, 'उसने फालतू में पंगा लेकर अपना कॉम्पिटिशन खड़ा किया है। जब नाम नहीं जानता तो बुलाया क्यों था और फोन क्यों किया था?'

अशनीर ग्रोवर को उर्फी ने दिखाया आईना (Uorfi Javed Slams Ashneer Grover)

अशनीर ग्रोवर का इस वीडियो के सामने आने के बाद सलमान खान के फैंस अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। मगर जानी-मानी एक्ट्रेस उर्फी जावेद भी इस तरह अशनीर को सलमान खान पर तंज कसता देख चुप नहीं रह पाईं। उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर अशनीर के इस वीडियो के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए उन्हें जमकर लताड़ा है। उर्फी ने कैप्शन में अशनीर को चैलेंज देते हुए कहा, 'बस अब ये सलमान के सामने बोलके दिखा। ये आदमी सलमान का कॉम्पिटिशन?'इसके साथ उन्होंने रोने वाला इमोजी भी लगाया है। [caption id="" align="alignnone" ] उर्फी जावेद की इंस्टाग्राम स्टोरी.[/caption]

सलमान पर अशनीर ने निकाली भड़ास 

अशनीर ने खुद सलमान खान का कॉम्पिटिशन ही नहीं बताया, बल्कि इसके अलावा सलमान के उनको न पहचानने वाले कमेंट पर भी कहा, ‘एक बात मैं  और बता देता हूं। तुम अगर मेरी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे तो ऐसा नहीं हो सकता कि तुम मेरे बिना मिले ब्रांड एंबेसडर बन गए। मैं भी कमीनों की तरह ही कंपनी चलाता था। हर चीज़ मेरे जरिए ही गुजरनी थी।’ यह भी पढ़ें: रैंप पर फूट-फूटकर क्यों रोने लगीं Sonam Kapoor? सामने आई वजह

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.