TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Udit Narayan controversy: फैन को Kiss करने पर ट्रोल हुए 69 साल के सिंगर, अब बोले- हम सभ्य लोग हैं…

Udit Narayan Controversy: कॉन्सर्ट में फैन के लिप पर किस करने की वजह से सिंगर उदित नारायण बुरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं। सिंगर ने अब अपने वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिया है, आइए जानते हैं कि उनका क्या कहना है।

udit narayan file photo
Udit Narayan Controversy: हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री के दिग्गज सिंगर उदित नारायण अचानक से चर्चा में आ गए हैं। उदित अपने एक कॉन्सर्ट की वायरल किसिंग विवाद की वजह से सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रहे थे। कथित तौर पर 69 साल के उदित नारायण ने कॉन्सर्ट में अचानक से अपनी एक फैन को लिप किस कर दिया, जबकि वो उनके गाल पर किस करने वाली थी। वीडियो के वायरल होने के बाद सिंगर को आलोचना झेलनी पड़ी है, जिसके बाद अब उन्होंने इस वायरल वीडियो पर चुप्पी तोड़ी है। आइए जानते हैं कि उदित ने फीमेल फैन को किस करने पर क्या कहा है?

ट्रोलिंग के बाद क्या बोले उदित नारायण 

उदित नारायण का किसिंग वीडियो इंटरनेट पर आग की तरफ फैल रहा है और उनके इस क्लिप के सामने के बाद इस उम्र में उनके इस तरह फैन को किस करने पर लोग उनको ट्रोल कर रहे हैं। 'हिन्दुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन ट्रोलिंग पर उदित नारायण ने रिएक्शन देते हुए कहा, 'फैन इतने दीवाने होते हैं ना। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम सभ्य लोग हैं। कुछ लोग इसे इनकरेज करते हैं और इसके ज़रिए अपना प्यार दिखाते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज़ को? भीड़ में बहुत सारे लोग हैं, और हमारे पास बॉडीगार्ड भी मौजूद हैं। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मिलने का मौका मिल रहा है, इसलिए कोई हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाता है, कोई हाथ चूमता है... ये सब दीवानगी होती है। उसे इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।'

विवाद के पीछे खास उद्देश्य (Udit Narayan Controversy)

कॉन्सर्ट में उदित ने फीमेल फैन को किस कंट्रोवर्सी को अपने परिवार की छवि खराब करने वाला बताया। सिंगर ने कहा, 'मेरी फैमिली की छवि ऐसी है कि हर कोई चाहता है विवाद हो... आदित्य  चुप चाप रहता है, विवाद में आता नहीं है। कई यह महसूस करना चाहिए कि जब मैं स्टेज पर गा रहा होता हूं तो एक पागलपन होता है, फैंस मुझसे प्यार करते हैं, मुझे लगता है कि उन्हें खुश होने दें। जबकि इस तरह के लोग हम हैं ही नहीं है। मैं 46 सालों से बॉलीवुड में हूं, मेरी इमेज ऐसी नहीं रही है कि मैं फैंस को जबरदस्ती किस करूं। असल में, जब मैं अपने फैंस का प्यार देखता हूं तो मैं अपने हाथ जोड़ लेता हूं, जबकि स्टेज पर मैं झुक जाता हूं, यह सोचकर कि फिर आज का यह वक्त लौट के आए न आए।'

फीमेल फैंस को किया लिप किस

सिंगर उदित नारायण का जो वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, उसमें वो स्टेज पर गाना गाते नजर आ रहे हैं। तभी उनकी एक फीमेल फैन स्टेज के पास सेल्फी लेने आती है तो सिंगर गाना गाते-गाते अचानक से नीचे बैठ जाते हैं। तभी फीमेल फैन किस करने के लिए मुड़ती है, तो उदित उनके लिप किस कर लेते हैं। वीडियो में और दो फीमेल फैंस नजर आ रही हैं, सिंगर उन्हें भी गाल पर किस करते हैं। यह भी पढ़ें: Udit Narayan ने लाइव शो में सेल्फी के बदले फीमेल फैंस को किए Kiss, वायरल हुआ वीडियो  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.