Kunal Verma On Reality Show Bigg Boss: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर कुणाल वर्मा इस समय स्टार प्लस के शो ‘झनक’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस शो में डॉक्टर विहान के किरदार में उनकी वापसी हो चुकी है। इसी बीच E24 बॉलीवुड से खास बातचीत करते हुए उन्होंने रियलिटी शो बिग बॉस के बारे में बात की है। उन्होंने बताया है कि कैसे उन्हे बिग बॉस के पहले ट्राय में ही उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। इसके बाद जरूरत पड़ने पर जब उन्होंने खुद ट्राइ किया तो फिर मौका ही नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने मेकर्स के लिए खास मैसेज शेयर किया है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
पहली बार ऑफर को ठुकराया
टीवी शो ‘झनक’ फेम कुणाल वर्मा से जब पूछा गया कि वह रियलिटी शो बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी में से कौन से शो में जाना चाहेगें? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि 3-4 बार बिग बॉस के लिए उन्हें बुलाया गया है। एक बार तो उन्होंने खुद मना कर दिया था। फिर उन्होंने बताया, “खतरों के खिलाड़ी को करना मैं पसंद करूंगा। मेकर्स अगर मुझे अप्रोच करेंगे को अच्छा लगेगा क्योंकि वह उनकी जॉब है। मेरी फिटनेस भी अगर देखी जाए तो मैं ठीक-ठाक हूं, इस शो में मैं सर्वाइव कर सकता हूं।
करियर में ‘हिट बैक’ करने के लिए ट्राइ किया बिग बॉस
बिग बॉस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा , 3-4 बार उन्हें बिग बॉस के लिए बुलाया गया। एक बार तो मैनें ही मना कर दिया था वो मेरा फर्स टाइम था। इसके बाद अभी दो-चार साल में जब बुलाया गया को मैनें बोला कि अभी मैं काम नहीं कर रहा हूं तो मुझे ‘हिट बैक’ करना है।
इसके बाद उन्होंने कहा, “बिग बॉस एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर इंसान को तगड़ा फेम मिलता है। चाहे आप झगड़ा करो या फिर लड़ाई करों लेकिन आप लोगों के नजरों में आ जाते हैं।”
“कई दोस्त हैं जो एजेंसी चलाते हैं उन्होंने भी बिग बॉस में जाने के लिए मेरे लिए कोशिश की लेकिन जब कोशिश की तब हुआ नहीं। मुझे लगता है कि थोड़ा और अच्छे से फेमस हो जाऊं, बेहतर काम कर लूं, अपने आपके बिल्ड कर लूं तब लोगों को अच्छा लगेगा।”
कुणाल ने आगे बताया, ” एक बार मैंने ओटीटी के लिए इंटरव्यू दिया था। उस दौरान मैं सेलेक्ट नहीं हुआ था। इसके बाद उनकी टीम के ही एक बंदे ने बताया था कि आप कापी सिंपल है इस शो में एंटर करने के लिए। आप में कोई कॉन्फिडेंस और कॉम्पिलीकेशन ही नहीं हैं।” इसके जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि आप मुझे शो में एंट्री दिलाकर तो देखो फिर मैं आपको मसाला देने की कोशिश करूंगा।
रियालिटी शो में पर्सनल लाइफ को खुलेआम शेयर करने को लेकर की बात
बिग बॉस जैसे रियालिटी शो में पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक खुली किताब हो जाती है। इस बारे में अपना ओपिनियन देते हुए उन्होंने बताया, “इसीलिए मेरा बिग बॉस में जाना नहीं होता है जब भी अप्रोच किया गया है। मैं थोड़ा सा इन्ट्रोवर्ट हूं जब पर्सनल लाइफ पर बात आती है।” उन्होंने एक्साम्पल देते हुए बताया कि उन्हें अच्छा नहीं लगता है कि रोड पर लोग लड़ रहे हो और आपको लोग देख रहे होते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि जब वह बात करते हैं तब उन्हें लगता है कि कोई उनकी बात न सुन पाए।
यह भी पढ़ें: ‘सारा काम बिगाड़ दिया…’, Celebrity MasterChef में गौरव खन्ना पर क्यों भड़कीं निक्की तंबोली?
शो को 100 प्रतिशत मसाला देने का किया दावा
कुणाल ने बिग बॉस के बारे में बात करते हुए बताया कि वह शो में परफॉर्म कर लेगें क्योंकि वहां कोई फ्री में काम नहीं करा रहा है। वहां पर उन्हें पैसे दिए जा रहे हैं इसलिए वहां लोग कॉन्शियसली ही चीजें परफॉर्म करते हैं। भले ही लोगों के सबकॉन्सियस माइन्ड में है कि नहीं करना है लेकिन आप करोगे। जब किसी को शो में टिकना होता है तो वह कुछ बदतमीजी नहीं करता है। एक्टर ने बिग बॉस की एक्स विनर कंटेस्टेंट श्वेता तिवा का भी एक्साम्पल दिया। कुणाल ने बिग बॉस में एंटरटेनमेंट करने के बारे में कहा कि वह सब तरीके का मसाला एक तरीके से शो में दे सकते हैं। फालतू में झगड़ा नहीं कर पाएंगे। लेकिन सौ प्रतिशत मजा दे देगें।
बिग बॉस के मेकर्स को दिया खास मैसेज
बिग बॉस के मेकर्स के लिए स्पेशल मैसेज देते हुए उन्होंने कहा, “बिग बॉस वाले अगर ये देख रहे हैं तो मैं उनका बता दूं कि मैं एक ही ग्लास में अलग-अलग के शर्बत मिल जाएंगे! उनको टेस्ट करके देखना चाहिए।”
यह भी पढ़ें: Oops! Ab Kya? Review: गलती से गर्भवती बनने की कहानी Oops! Ab Kya? देखें JioHotstar