Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Anupama Spoiler: दर्द से कराहते हुए डांस कम्पटीशन में जाएगी अनुपमा, स्टेज पर राही के साथ होगा हादसा

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिल रहा है। साथ में अनुपमा की घर के बच्चों के लिए कुर्बानी देख फैंस का दिल भी पसीज रहा है।

Anupama Spoiler
Anupama Spoiler

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल अनुपमा में कल के एपिसोड में दिखाया गया था कि डांस कम्पटीशन के लिए परिवार में तैयारियों जोरों से शुरू हो गई है। अनुपमा अपनी बेटी राही को आग से जलने से बचाती है। राही को बचाने के दौरान अनुपमा हादसे का शिकार हो जाती हैं। अनुपमा के शरीर में काफी ज्यादा जख्म लग जाते हैं। इसके बाद वो खुद को एक कमरे में बंद कर लेती है। अनुपमा को कमरे में बंद देख घर के सभी लोग परेशान हो जाते हैं। परिवार के बच्चे अनु मां, अनु मां चिल्लाते हुए उनके कमरे से बाहर निकालने के लिए रिक्वेस्ट करते हैं। घर के सभी लोग अनुपमा से डांस कम्पटीशन में साथ चलने के लिए बोलते हैं। अनुपमा कमरे के अंदर चिल्ला कर डांस कम्पटीशन में जाने से इनकार कर देती है और घरवालों को जाने के लिए बोलती है। अनुपमा को काफी दर्द होता है वो चुपचाप अपने दर्द को सबसे छुपाती है। आइये आपको बताते हैं कि आज के एपिसोड में क्या कहानी दिखाई जाएगी

चोटिल हालत में कॉम्पिटिशन में पहुंची अनुपमा

अनुपमा के आगे के एपिसोड में दिखाया जाता है कि वो घर के लोगों के जाने के बाद कमरे से बाहर निकलती है। अनुपमा को काफी दर्द होता है इसके बावजूद वो अपने बच्चों को सर्पोट करने के लिए गुजरात सुपरस्टार कॉम्पिटिशन में जाती है। अनुपमा को कम्पटीशन में देखकर वहां मौजूद प्रेम हैरान  हो जाएगा। लड़खड़ाते हुए अनुपमा की हालत को देखकर शॉक्ड हो जाएगा। फिर भागकर वह अनुपमा के पास जाएगा, उसे संभालेगा और अंदर लेकर जाएगा। वहीं अनुपमा को इवेंट में देखकर शाह परिवार के लोग उल्टा सीधा बोलने लगेंगे।

राही कॉम्पिटिशन से हुई बाहर

राही और अनुपमा के बीच सब ठीक करने की वजह से प्रेम कॉम्पिटिशन से आउट हो जाएगा। इसके बाद जब प्रेम सोचेगा कि उसे पैसों की काफी जरूरत थी। लेकिन उस दौरान अनुपमा का हालत देखकर प्रेम परेशान ही रहता है। इसके बाद कम्पटीशन में माही और राही एक साथ स्टेज पर डांस करेंगीं। दोनों एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए धांसू डांस करती हैं। लेकिन तभी राही के पैरों की घुंघरू खुल जाते हैं और उसे काफी चोट लग जाती है। ऐसे में वह स्टेज पर गिर जाएगी। तब अनुपमा भागकर उसके पास जाएगी और उसे गले से लगा लेती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

यह भी पढ़ें: Abhishek Bachchan की फिल्म का ओपनिंग डे पर बुरा हाल, ‘आई वॉन्ट टु टॉक’ ने कितनी की कमाई?

 ईशा और पाखी ने राही के खिलाफ चली चाल

चोट लगने की वजह से राही कम्पटीशन से बाहर हो जाती है। इसके बाद माही ये कॉम्पिटिशन जीत जाएगी और राही की हार होगी। वहीं राही को लगेगा कि उसकी घुंघरू से छेड़छाड़ अनुपमा ने की होगी जबकि ये सारा कांड ईशा और पाखी मिलकर करते हैं, ताकि राही हार जाए और माही जीत जाए। इसके बाद राही बेसुध होकर सड़क पर चलेगी। तभी प्रेम आकर उसे बचा लेगा। वहीं राही अपना सारा गुस्सा प्रेम पर निकाल देगी और उसके सामने अपना दर्द भी बयां करेगी। राही को देखकर प्रेम काफी दुखी हो जाता है।

यह भी पढ़ें: मौत के 54 घंटे पहले ही Sharda Sinha को हो गया था एहसास, कभी गीत गुनगुनाने तो कभी खुद से करने लगी थी बात

First published on: Nov 23, 2024 11:15 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.