Tuesday, 21 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss को मिला नया होस्ट, सुपरस्टार रिप्लेस; प्रोमो में दिखी पहली झलक

Bigg Boss New Host: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस' लोगों का पसंदीदा शो है और उसके होस्ट को लेकर अब नया अपडेट सामने आया है। बिग बॉस तमिल को अब कमल हासन की जगह साउथ के मशहूर एक्टर और विलेन होस्ट करने वाले हैं।

bigg boss tamil 8
bigg boss

Bigg Boss New Host: टेलीविजन का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्सियल शो ‘बिग बॉस 18’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। हालांकि खबरें है कि सलमान खान इस बार शो होस्ट नहीं करने वाले हैं। हालांकि इस बीच बिग बॉस तमिल सीजन 8 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। तमिल बिग बॉस 8 को पिछले 7 साल से सुपरस्टार कमल हासन होस्ट कर रहे थे, मगर अब उनकी जगह एक फेमस एक्टर ने ले ली है। बिग बॉस तमिल 8 के नए प्रोमो में नए होस्ट की पहली झलक सामने आई है।

बिग बॉस तमिल का नया प्रोमो

बिग बॉस तमिल सीजन 8 का लेटेस्ट् प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसमें शो के नए होस्ट का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि कमल हासन की जगह साउथ के मशहूर एक्टर ‘बिग बॉस तमिल 8’ को होस्ट करने वाले हैं। बिग बॉस तमिल 8 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें नए होस्ट (Bigg Boss New Host) विजय सेतुपति की झलक देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें: प्राइवेट पार्ट की ‘तस्वीर’, वहीं पर इलेक्ट्रिक शॉक, चार्जशीट में खुले सिरफिरे फैन की मर्डर मिस्ट्री के पन्ने

विजय सेतुपति बने नए होस्ट

जी हां, साल 2024 की सबसे चर्चित फिल्म ‘महाराजा’ के बाद एक्टर विजय सेतुपति के हाथ टीवी का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो लगा है। अब वो अपने अंदाज में बिग बॉस तमिल सीजन 8 को होस्ट करते दिखाई देंगे। कमल हासन ने पिछले 7 सीजन होस्ट किए थे, अब उनके शो छोड़ने के बाद उनकी जगह विजय सेतुपति ने ली है।

कहां स्ट्रीम होगा शो

बता दें कि बिग बॉस तमिल का सीजन 8 ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगा। हालांकि अभी इस सीजन की प्रीमियर डेट का ऐलान नहीं हुआ है। मगर फैंस बिग बॉस तमिल 8 के नए होस्ट के ऐलान के बाद काफी ज्यादा खुश हैं। विजय सेतुपति साउथ फिल्मों के स्टार है, वो अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। चाहे फिर वो विलेन के रोल से हो या फिर हीरो के किरदार से।

यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस ने रिवीलिंग तस्वीरें हटाईं, जिनपर हुईं थीं ट्रोल, ‘राधा कृष्ण’ लुक पर विवाद

 

First published on: Sep 05, 2024 02:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.