Bhojpuri Cinema: बॉलीवुड फिल्मों और इंडियन टेलीविजन की दुनिया में गर्दा उड़ाने वाली ये हसीना भोजपुरी में तहलका मचा चुकी है। हालांकि ऐसी कई हसीनाएं हैं जिसने भोजपुरी सिनेमा से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। लेकिन ये हसीना आज भी बहुत पॉपुलर है। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
भोजपुरी फिल्मों में आने के लिए बदला नाम
यह एक्ट्रेस कोई ओर नहीं बल्कि टीवी और फिल्मों की दुनिया में अलग पहचान बनाने वाली रश्मि देसाई हैं। कम लोग जानते होंगे फिल्मों में करियर बनाने से पहले रश्मि देसाई का नाम शिवानी देसाई और दिव्या देसाई था। लेकिन भोजपुरी सिनेमा में काम करने से पहले इन्होंने अपना नाम दिव्या से रश्मि कर लिया।
भोजपुरी सिनेमा की है पॉपुलर एक्ट्रेस
रश्मि देसाई भोजपुरी सिनेमा में उन पॉपुलर एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने मनोज तिवारी, रवि किशन, विजय आनंद और समर्थ चतुर्वेदी जैसे बड़े भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ काम किया।
इन भोजपुरी फिल्मों में किया काम
रश्मि देसाई ने बलमा बड़ा नादान, कन्यादान, कानून हमरा मुट्ठी में, कब होई गवना हमार , गजब भइल रामा, नदिया के तीर, गब्बर सिंह, तोहसे प्यार बा, दूल्हा बाबू, बंधन टूटे न और पप्पू के प्यार हो गईल जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं, इन्हें कब होई गवना हमार फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला।
टीवी की दुनिया में मिला फेम
कलर्स टीवी के पॉपुलर शो उतरन में विलेन का किरदार निभाने वाली तपस्या यानी रश्मि खूब फेमस हुईं। रश्मि देसाई रावण, परी हूं मैं, क्राइम पेट्रोल, दिल से दिल तक, इश्क का रंग सफेद, नागिन 4, नागिन 6 और अधूरी कहानी में काम किया। इसके बाद ये कई रियलिटी और डांस शोज जैसे नच बलिए 7, फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 6, झलक दिखला जा, जरा नचके दिखा और बिग बॉस में नजर आईं। इसके अलावा रश्मि देसाई ने कॉमेडियन शोज, कॉमेडी सर्कस महासंग्राम, कॉमेडी का महा मुकाबला , कहानी कॉमेडी सर्कस की और कॉमेडी नाइट्स लाइव की दुनिया में भी कदम रखा। साथ ही तमस फिल्म के साथ ओटीटी डेब्यू और तंदूर से वेब डेब्यू भी किया।
इन बॉलीवुड फिल्मों में किया काम
ये लम्हे जुदाई के, दबंग, शबनम मौसी, मिशन लैला, हिसाब बराबर, इवारा-ब्लेसिंग ऑफ गॉड के लिए काम किया। 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही ‘जेएनयू: जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी’ में भी रश्मि खूब नजर आएंगी।
https://www.instagram.com/p/C4r8TN-AMeS/
ये भी पढ़ें: BARC TRP रेटिंग में टॉप 10 में कौन-कौन सी TV एक्ट्रेस?