Juhi Parmar Wants New Partner: टीवी की दुनिया में कई साल तक ‘कुमकुम’ बनकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली टीवी एक्ट्रेस जूही परमार एक बार फिर एक्टिंग की दुनिया में लौंट आई हैं। जूही ने एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी की थी, मगर इन दोनों का साल 2018 में तलाक हो गया था। इन दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम समायरा है। अब तलाक के इतने साल बाद एक्ट्रेस ने अपनी लाइफ में नए पार्टनर को लेकर खुलकर बात की। हाल ही में ‘Hauterrfly’ के साथ इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अपनी लाइफ में दोबारा कोई पार्टनर तलाशेंगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा, ‘क्यों नहीं! हर कोई एक पार्टनर चाहता है, लेकिन जरूरतों और इच्छाओं के बीच एक पतली रेखा होती है। अगर यह मेरे लिए है, अगर यह सही समय पर मेरे पास आता है और मुझे लगता है कि अगर यह बिल्कुल फिट बैठता है, तो बढ़िया है! सही साथी आए, गलत के लिए अब कोई जगह नहीं बची है।’
यह भी पढ़ें: इंटीमेट सीन पर रोने लगी एक्ट्रेस, एक्टर ने लगा दी जोरदार डांट, बोले- ‘बेवकूफ लड़की…’