Fake बेबी बंप कहने पर भड़की फेमस एक्ट्रेस, हेटर्स को दिया दो-टूक जवाब
Drashti Dhami
Drashti Dhami: टीवी की जगत की मशहूर एक्ट्रेस दृष्टि धामा शादी के 9 साल बाद प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी फेज से गुजर रही हैं और उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की थी, जिसे ट्रोलर्स ने फेक बताते हुए उन्हें ट्रोल किया। मगर ऐसे में दृष्टि भी कहां चुप बैठने वाली थीं, उन्होंने हेटर्स को अपने तरीके से करारा जवाब दिया है।
एक्ट्रेस के बेबी बंप को बताया नकली
दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी,जिसमें वो अपने दोस्तों के साथ बहुत खुश लग रही थीं। एक्ट्रेस की दोनों दोस्त उनकी टमी पर हाथ रखकर पोज दे रही थीं। उन फोटोज को देखकर जहां फैंस खुशी से झूम उठे थे, दूसरी तरफ कुछ यूजर्स ने उनके बेबी बंप को फेक और नकली बता दिया था। अब ऐसे लोगों की 'मधुबाला' एक्ट्रेस ने बोलती बंद कर दी है।
यह भी पढ़ें: Breast Cancer को लेकर ट्रोल हुईं Hina Khan, बिग बॉस के पूर्व कंटेस्टेंट का दावा-फेक है बीमारी
एक्ट्रेस ने दिया हेटर्स को जवाब
ऐसे में अब दृष्टि धामी (Drashti Dhami) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो लाल रंग के आउटफिट में काफी हॉट लग रही हैं और सोफे पर बैठकर अलग-अलग पोज दे रही हैं। अपनी इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, 'ये इस बात का सबूत है कि मेरा बेबी बंप एक बहुत बड़ा लंच नहीं है। मुझसे पूछने वाले सभी लोगों के लिए, क्या आप इसे अभी देख सकते हैं?'
कब होगी एक्ट्रेस की डिलीवरी
दृष्टि धामी और उनके पति नीरज ने 14 जून 2024 को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके ये गुड न्यूज फैंस के साथ साझा की थी। कपल की शादी को 9 साल हो गए हैं और वो अब अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत करने जा रहे हैं। लंबे समय बाद अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक्ट्रेस काफी खुश और एक्साइटेड हैं। प्रेग्नेंसी अनाउसमेंट के साथ ही कपल ने यह भी बताया था कि अक्टूबर महीने में एक्ट्रेस की डिलीवरी होगी।
यह भी पढ़ें: कहां से आया ‘KILL’ का आइडिया? कैसे बनी अब तक की सबसे वायलेंट फिल्म
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.