TV Actors Jay Bhanushali and Mahhi Vij Divorce File: टीवी के पावर कपल कहे जाने वाले एक्टर जय भानुशाली और माही विज एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं. दरअसल, एक बार फिर से जय भानुशाली और माही विज के तलाक की खबरें आने लगी हैं. खबर है कि जय भानुशाली और माही विज अब अपने 14 साल पुराने शादी के रिश्ते को तोड़ना चाहते हैं. हालांकि, अभी तक इनके तलाक को लेकर कोई कंफर्म रिपोर्ट सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर खबर है कि इन दोनों एक्टर्स ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है.
इसी साल साइन किए डिवोर्स पेपर्स
बताया जा रहा है कि जय भानुशाली और माही विज शादी के 14 साल बाद अलग होने के लिए कोर्ट में तलाक की अर्जी दे दी है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, जय और माही ने इसी साल जुलाई-अगस्त महीने में अपने तलाक के पेपर्स पर साइन कर दिए थे. इसके अलावा, दोनों काफी टाइम से अलग-अलग रह रहे हैं. तलाक के साथ-साथ बच्चों की कस्टडी को लेकर भी फैसला हो चुका है.
जय-माही का तलाक और बच्चों की कस्टडी?
‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, जय और माही का तलाक हो गया है. साथ ही उनके दोनों के बच्चों की कस्टडी पर फैसला कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि टीवी के इस कपल के एक-दूसरे पर कम विश्वास के मुद्दे को लेकर विवाद शुरू हुआ था. इसी वजह से जय और माही दोनों एक्टर्स अपने पार्टनर के साथ सोशल मीडिया पर भी फोटो पोस्ट नहीं करते. इंटरनेट पर दोनों की साथ में आखिरी तस्वीर जय और माही की जून, 2024 की है.
यह भी पढ़ें: Kantara Chapter-1 ने तोड़ा Chhaava का रिकॉर्ड, कमाई पहुंची 800 करोड़ के पार
जय-माही की शादी और बच्चे
बता दें कि जय भानुशाली और माही विज की शादी साल 2011 में हुई थी. इसके बाद जय और माही दोनों 3 बच्चों के माता-पिता बने. इनमें से 2 बच्चों को उन्होंने अपने केयरटेकर से साल 2017 में अडॉप्ट किया था, जिनके नाम राजवीर और खुशी हैं. वहीं, साल 2019 में माही ने एक बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम कपल ने तारा रखा. दोनों एक्टर्स अक्सर अपने बच्चों के साथ की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.