तृप्ति डिमरी अब फिल्म ‘एनिमल’ के बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के साथ फिर से काम करने जा रही हैं। दरअसल, जब दीपिका पादुकोण ने उनकी अगली फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ दी, तो तृप्ति को उसमें लीड रोल के लिए चुना गया। बताया जा रहा है कि दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी और कुछ मुद्दों पर मेकर्स से मतभेद हो गए, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म से हटने का फैसला किया। इसके बाद संदीप रेड्डी वांगा ने तृप्ति डिमरी को आधिकारिक रूप से नई हीरोइन के तौर पर घोषित कर दिया। अब फिल्म में शामिल होने पर तृप्ति ने चुप्पी तोड़ी हैं।
तृप्ति डिमरी ने क्या कहा?
अब इस विवाद के बीच तृप्ति ने पहली बार चुप्पी तोड़ी और बताया कि वो इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि मैं अभी विशाल के साथ एक फिल्म कर रही हूं, जो जल्द ही रिलीज होगी, उसके बाद मैं वांगा सर की ‘स्पिरिट’ में काम करूंगी। मैं इस फिल्म को लेकर वाकई बहुत एक्साइटेड हूं, ये एक खूबसूरत कहानी है।
फिल्म ‘स्पिरिट’ में पहले दीपिका को प्रभास के साथ काम करना था, लेकिन उनके बाहर होने और 8 घंटे की शिफ्ट की मांग को लेकर इंडस्ट्री में काफी चर्चा हो रही है। कई लोग इस पर अपनी राय भी दे रहे हैं और दीपिका के फैसले का समर्थन कर रहे हैं।
तृप्ति डिमरी के आने वाले प्रोजेक्ट्स
तृप्ति अपनी अगली फिल्म ‘धड़क 2’ की रिलीज की तैयारी में भी जुटी हैं, जिसमें उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं। यह फिल्म 2018 में आई ‘धड़क’ का स्पिरिचुअल सीक्वल मानी जा रही है, जो तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ पर आधारित है। फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘धड़क 2’ को करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और कई अन्य प्रोड्यूसर्स मिलकर बना रहे हैं। इसका निर्देशन शाजिया इकबाल कर रही हैं। फिल्म की कहानी दो लॉ स्टूडेंट्स की है जो एक-दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन उनके बीच जाति की वजह से कई मुश्किलें आती हैं और उनके रिश्ते पर खतरा मंडराने लगता है।
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड की ये 5 फिल्में OTT पर जरूर देखें, जिंदगी का जश्न मनाने पर कर देंगी मजबूर