---विज्ञापन---

Traffic क्यों है मनोज बाजपेयी के लिए खास? राजेश पिल्लई को याद कर दी श्रद्धांजलि

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'ट्रैफिक' उनके लिए बेहद खास है। इसे रिलीज हुए 9 साल पूरे हो गए हैं। एक्टर ने इस फिल्म से जुड़ी यादों को शेयर करते हुए दिवंगत डायरेक्टर राजेश पिल्लई को याद किया है।

मनोज बाजपेयी ने अपनी फिल्म ट्रैफिक में एक ऐसे हवलदार के रूप में नजर आए अपनी गलतियों से उबरने की कोशिश करता है। उसे एक ऐसा जिम्मा सौंपा जाता है जो नामुमकिन-सा लगता है। मनोज ने अपने किरदार को इस फिल्म में गहराई और ईमानदारी से पर्दे पर उतारा। अब इस फिल्म को रिलीज हुए 9 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर मनोज ने बताया है कि उनके लिए यह फिल्म कितनी खास है। साथ ही उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर राजेश पिल्लई को याद कर श्रद्धांजलि दी है।

क्या है फिल्म की कहानी?

फिल्म की कहानी साल 2008 की एक सच्ची घटना पर आधारित है। इसमें एक छोटी बच्ची की जान कुछ संवेदनशील और समय पर लिए गए फैसलों से बचाई जा सकी थी। हालांकि, हिंदी वर्जन में स्क्रिप्टिंग थोड़ी कमजोर लगती है, लेकिन प्लॉट और कलाकारों की परफॉर्मेंस इसे मजबूत बनाए रखती है। फिल्म में एक डॉक्टर की कहानी है, जिसकी पत्नी बेवफा होती है। वहीं क्लाइमैक्स में ड्रामा को जरूरत से ज्यादा बढ़ाया गया है। पर इसके बावजूद, फिल्म की कहानी से दर्शक लगातार जुड़े रहते हैं। इस फिल्म को लोगों से अच्छे रिएक्शन्स दिए थे। क्लाइमैक्स में मनोज का किरदार एक सेंसिटिव इलाके से एम्बुलेंस को गुजारता है। जहां हरे रंग को एक पॉसिटिव संकेत को दिखाया गया है। फिल्म का यह मोड़ काफी दिलचस्प तो है, पर फिल्म का ट्रीटमेंट कभी-कभी बहुत भीड़-भाड़ और दमघोंटू जैसा महसूस होता है।

अभिनय में जान डालते कलाकार

मनोज बाजपेयी के साथ-साथ फिल्म में जिमी शेरगिल एक ईमानदार पुलिस अफसर के किरदार में दमदार नजर आए। सचिन खेडेकर एक पिता की भूमिका में इमोशनल परफॉर्मेंस दी, लेकिन फिल्म की असली जान बनती हैं दिव्या दत्ता और कितु गिदवानी। दोनों के बीच फोन पर हुए इमोशनल सीन ने कई लोगों को प्रभावित किया।

यह भी पढ़ें:  ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं कंगना रनौत, अक्षय कुमार ने सेना को किया सलाम

मनोज बाजपेयी डायरेक्टर को किया याद

मनोज बाजपेयी ने फिल्म की शूटिंग के दिनों को याद किया है। इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर राजेश पिल्लई की यादों को भी ताजा किया है, “यह एक बेहतरीन अनुभव था। राजेश ने ओरिजिनल फिल्म भी डायरेक्ट की थी। उनका इस तरह जल्दी चले जाना बहुत दुखद है। मैं सोचता हूं कि अगर वो आज होते तो और क्या-क्या कर पाते।” फिल्म में कुछ एडिटिंग और डबिंग की गलतियां हैं, जैसे बारिश की आवाज का अचानक आना-जाना। बावजूद इसके, फिल्म का दिल को छू लेने वाला कंटेंट इसे खास बनाता है।
मनोज ने आगे कहा, “मेरे लिए हर फिल्म खास है, चाहे वह हिट हो या फ्लॉप। लेकिन ‘ट्रैफिक’ जैसी फिल्म का हिस्सा होना गर्व की बात है। जो दोस्त इस फिल्म के दौरान बने, वो आज भी मेरे साथ हैं। जब भी मिलते हैं, वो सुनहरे पल ताजा हो जाते हैं।”

यह भी पढ़ें: क्या बंद होने जा रहा है दीपिका कक्कड़ का फैशन ब्रांड? सोशल मीडिया पर कपड़ों की क्वालिटी को लेकर मचा हंगामा

First published on: May 07, 2025 12:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.