मई के पहले वीकेंड पर ओटीटी पर रिलीज हो रही 8 फिल्में और सीरीज, जानिए कहां देखें
top 8 ott releases
अप्रैल महीना खत्म होने को है अब मई की शुरुआत में दर्शकों के लिए मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है। इस हफ्ते यानी 28 अप्रैल से 4 मई के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कुल 8 नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। इन टॉप रिलीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोपिक 'कॉस्टाओ' से लेकर निमरत कौर और रिद्धि डोगरा की शाही साजिशों से भरी वेब सीरीज 'कुल' तक, हर स्वाद के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ खास है। आइए आपको बताते हैं नई रिलीज के बारे में...
‘कॉस्टाओ’
ZEE5 पर 1 मई को नई फिल्म 'कॉस्टाओ' रिलीज हो रही है। यह एक बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा है, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी 90 के दशक के ईमानदार कस्टम अधिकारी का किरदार निभा रहे हैं। सोने की तस्करी के खिलाफ चल रही इस कहानी में ईमानदारी बनाम भ्रष्टाचार और विश्वासघात की कहानी को दिखाया गया है।
'ब्रोमांस'
1 मई को SonyLIV पर 'ब्रोमांस' रिलीज हो रही है। यह मलयालम सिनेमा की एक एडवेंचर कॉमेडी है। इसमें एक यंग कंटेंट क्रिएटर अपने लापता भाई की तलाश में कोच्चि से कूर्ग तक का सफर करता है। फिल्म में सस्पेंस, कॉमेडी और इमोशन का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा।
'ब्लैक व्हाईट एंड ग्रे- लव किल्स'
2 मई को SonyLIV पर 'ब्लैक व्हाईट एंड ग्रे- लव किल्स' रिलीज हो रही है। यह 6-एपिसोड की डॉक्यू-ड्रामा सीरीज है। ये सीरीज पत्रकारिता, अपराध और सामाजिक असमानताओं की परतों को उजाकर करती हुई कहानी है। इसमें तिग्मांशु धूलिया के साथ मयूर मोरे और पलक जायसवाल भी लीड रोल में नजर आते हैं।
‘कुल’
JioHotstar पर 2 मई को सीरीज 'कुल' रिलीज हो रही है। यह बीकानेर के एक राजघराने की कहानी है। निमरत कौर, अमोल पाराशर और रिद्धि डोगरा के किरदार सत्ता, विश्वासघात और फैमिली के स्ट्रगल के जाल में उलझे नजर आते हैं।
'एक्सटेरिटोरियल'
Netflix पर 30 अप्रैल को 'एक्सटेरिटोरियल' रिलीज हो रही है। यह जर्मन थ्रिलर फिल्म 'एक्सटेरिटोरियल' एक मां की कहानी है, जो अपने बेटे को अमेरिकी दूतावास से गायब होने के बाद खुद ही साजिश की परतें खोलती है।
'द इटरनॉट'
30 अप्रैल को Netflix पर 'द इटरनॉट' रिलीज हो रही है। यह अर्जेंटीना की साइ-फाई सीरीज है जो एक रहस्यमय बर्फीले तूफान और एलियन अटैक की कहानी है। ग्राफिक नॉवल पर आधारित इस सीरीज में सर्वाइवल ड्रामा के साथ थ्रिल का जबरदस्त मिक्स है।
यह भी पढ़ें: बादशाह के नए गाने पर बवाल, ईसाई समुदाय का फूटा गुस्सा, रैपर पर दर्ज हुई FIR
'अनोदर सिंपल फेवर'
1 मई को Prime Video पर 'ए सिंपल फेवर' की सीक्वल 'अनोदर सिंपल फेवर' रिलीज हो रही है। इटली के बैकग्राउंड में सेट यह फिल्म एक हाई प्रोफाइल वेडिंग, हत्या और रहस्यों से भरी कहानी लेकर आ रही है।
'बैड बॉय'
2 मई को रिलीज हो रही इजराइली सीरीज 'बैड बॉय' एक युवक की कहानी है, जो सुधार गृह में रहते हुए एक कॉमेडियन बनता है। यह कहानी उसके अतीत की परतों और दोस्ती, अपराध तथा खुद की तलाश से जुड़ी है।
यह भी पढ़ें: The Family Man फेम एक्टर का निधन, जंगल में मिला Rohit Basfore का शव
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.