TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

भारत में धूम मचाने वाले टॉप 7 रोमांटिक और इमोशनल पाकिस्तानी ड्रामे

Best Romantic Pakistani Drama: भारत के लोगों में पाकिस्तानी ड्रामों का काफी क्रेज है। उनकी कहानी, एक्टिंग से लेकर इमोशनल कनेक्शन के लोग दिवाने है। आइए ऐसे ही 7 टॉप 7 रोमांटिक और इमोशनल पाकिस्तानी ड्रामे के बारे में बताते हैं।

Best Romantic Pakistani Drama
Best Romantic Pakistani Drama: पाकिस्तानी ड्रामों का क्रेज दुनियाभर में तेजी से बढ़ रहा है। बेहतरीन कहानी, दमदार एक्टिंग और इमोशनल कनेक्शन के कारण ये ड्रामे लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। अगर आप भी रोमांस और इमोशन से भरपूर कंटेंट देखना चाहते हैं, तो यहां कुछ बेहतरीन पाकिस्तानी ड्रामों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें आप अपने परिवार के साथ भी देख सकते हैं।

1. "मुझे प्यार हुआ था"

यह ड्रामा साल 2022 में रिलीज हुआ था और इसका टाइटल ट्रैक भारत में भी खूब वायरल हुआ था। "मुझे प्यार हुआ था" में वहाज अली और हानिया आमिर लीड रोल में हैं। इस शो में प्यार, सैक्रीफाइज और इमोशनल रिश्तों की एक खूबसूरत कहानी दिखाई गई है, जो दर्शकों को अपनी ओर खींचती है।

2. "मेरे हमसफर"

"मेरे हमसफर" उन ड्रामों में से एक है, जिसने पाकिस्तान और भारत दोनों देशों में लोकप्रियता हासिल की। फरहान सईद और हानिया आमिर की शानदार एक्टिंग ने इस शो को और भी खास बना दिया। इस ड्रामे में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है, जो अपने स्ट्रगल के बावजूद अपने प्यार और रिश्तों को बचाने की कोशिश करती है।

3. "परिजाद"

अगर आप कुछ अलग देखना चाहते हैं, तो "परिजाद" जरूर देखें। यह साल 2021 में रिलीज हुआ था और इसमें कविता और साहित्य का बेहतरीन उपयोग किया गया है। शो की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी अलग सोच और संघर्षों के कारण समाज में खुद को फिट करने की कोशिश करता है। इसकी दमदार कहानी और किरदारों ने इसे पाकिस्तानी टीवी का एक बेहतरीन ड्रामा बना दिया।

4. "मेरे पास तुम हो"

"मेरे पास तुम हो" को पाकिस्तान के सबसे चर्चित ड्रामों में से एक माना जाता है। साल 2019 में टेलीकास्ट हुए इस ड्रामे ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह कहानी रिश्तों में धोखे, मोहब्बत और बदले की के इमोशन को काफी सही करीके से पेश करती है।

5. "सुनो चंदा"

रोमांस के साथ हल्की-फुल्की कॉमेडी के तड़के वाला सो "सुनो चंदा" भी काफी फेमस है। साल 2018 में रिलीज हुआ यह ड्रामा फरहान सईद और इकरा अजीज की शानदार केमिस्ट्री के कारण लोगों को बहुत पसंद आया था। इसमें परिवार, प्यार और छोटे-छोटे झगड़ों को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाया गया है, जो इसे एक मजेदार शो बनाता है। यह भी पढ़ें:  कौन हैं Yashraj Mukhate? जिनके वायरल वीडियो पर ए.आर. रहमान ने किया रिएक्ट

6. "तेरे बिन"

"तेरे बिन" साल 2022 में जियो टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था और यह जल्द ही दर्शकों का पसंदीदा शो बन गया। इसमें वहाज अली और युमना जैदी मुख्य भूमिका में नजर आए। शो की कहानी दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक-दूसरे से नफरत करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच प्यार पनपने लगता है। यह ड्रामा इमोशन और रोमांस का बेहतरीन मिक्स है।

7. "जिंदगी गुलजार है"

अगर पाकिस्तानी ड्रामों की बात हो और "जिंदगी गुलजार है" का नाम न लिया जाए, तो यह लिस्ट अधूरी रह जाएगी। यह एक ऐसा शो है, जो सालों बाद भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। इस ड्रामे में फवाद खान और सनम सईद लीड रोल में थे, और इसकी कहानी समाज में महिलाओं की स्थिति, स्ट्रगल और सक्सेस को खूबसूरती से दर्शाती है। यह भी पढ़ें: दिग्गज अभिनेता Uttam Mohanty का 66 की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में पसरा मातम  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.