TV Top 5 News: टीवी इंडस्ट्री में इस समय काफी हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। चाह बात करें शो अनुपमा की या फिर नागिन की। सभी के आने वाले एपिसोड की कहानी में ट्विस्ट पर ट्वि्स्ट देखने को मिल रहे हैं। इसी के साथ आइए आपको बताते हैं टीवी दुनिया का टॉप 5 खबरें।
1- ‘नागिन’ के नए सीजन की तैयारी
एकता कपूर का फेमस शो ‘नागिन’ का नया सीजन स्ट्रीम होने वाला है। अब तक इस शो के 6 सीजन टीवी पर आ चुके हैं। शो नागिन के सभी सीजन सुपरहिट रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एकता कपूर ‘नई नागिन’ की तलाश में जुटी हुई हैं। दर्शकों के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार शो में कौन-सी एक्ट्रेस नागिन के रोल में नजर आने वाली हैं।
2- रुपाली गांगुली के शो छोड़ने की खबर झूठी
टीवी शो ‘अनुपमा’ अपनी शानदार कहानी और टीआरपी के लिए जाना जाता है। हाल ही में शो की स्टारकास्ट में बदलाव और लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के शो छोड़ने की अफवाहें सामने आई थीं। कहा जा रहा था कि 3 महीने बाद रुपाली शो छोड़ सकती हैं और कहानी में 15 साल का लीप आएगा। अब रुपाली गांगुली ने इन अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान दिया। उन्होंने कहा, “अनुपमा मेरे लिए सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि एक भावना है। राजन जी ने जो पहचान दी है, मैं उसे इस जीवन में कभी चुका नहीं सकती।” रुपाली के इस बयान ने उनके फैंस को राहत दी है। लीड एक्ट्रेस का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
3- ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आएगा लीप
टीवी का फेमस शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ में बहुत जल्द लीप आने वाला है। शो में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने ये बताया है कि लीप के बाद वह इस शो को अलविदा कह देंगी। एक्ट्रेस से जब कहानी के ट्रैक के बारे में पूछा गया, तो भाविका ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनकी कहानी कैसे खत्म होगी। शो को देखने वाले इसमें आने वाली नई कहानी और बदलाव का इंतजार कर रहे हैं।
View this post on Instagram
4- ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ में दिखेंगे टीवी स्टार्स
सोनी टीवी पर जल्द ही ‘सेलिब्रिटी मास्टर शेफ’ कुकिंग रियलिटी शो शुरू होने वाला है। शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस शो में टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स खाना पकाने के हुनर को दिखाएंगे। शो में ‘अनुपमा’ स्टार गौरव खन्ना भी शामिल नजर आएंगे। इस शो के रिलीज हुए प्रोमों में दिखाया गया है कि गौराव खन्ना की डिश पर जज नाराजगी जाहिर कर रहे हैं
यह भी पढे़ं: Shark Tank 4 ने OTT पर ली एंट्री, कमाल के बिजनेस आइडिया के लिए यहां देखें शो
5- ‘बिग बॉस 18’ को मिले 2 टिकट टू फिनाले के दावेदार
सलमान खान का पॉपुलर शो ‘बिग बॉस 18’ इन दिनों काफी चर्चा में है। शो के फिनाले की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जैसे-जैसे फिनाले करीब आ रहा है, गेम में कई ट्विस्ट नजर आ रहे हैं। इस दौरान करणवीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया है। बीते एपिसोड में घरवाले इन दोनों के बीच दरार डालने की कोशिश करते नजर आए। वहीं, करणवीर मेहरा और चाहत पांडे के बीच मजाक-मजाक में जबरदस्त बहस देखने को मिली है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि टिकट टू फिनाले के लिए बिग बॉस अंडे वाला टास्क देंगे। इस टास्क में दो कंटेस्टेंट विवियन और चुम टास्क के वीजेता बन जाते हैं और उनको टिकट टू फिनाले मिल जाता है।
यह भी पढे़ं: धनश्री वर्मा के पति युजवेंद्र चहल के साथ मिस्ट्री गर्ल कौन? लोग पूछ रहे सवाल