Wednesday, 25 December, 2024

---विज्ञापन---

Dalijeet Kaur नई पारी शुरू करने को तैयार, पढ़ें TV की दुनिया की 5 बड़ी खबरें

Top 5 TV News: टीवी की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ होता रहता है। आज यानी 22 नवंबर को टीवी जगत में क्या क्या हुआ है? इस बारे में फैंस जानना चाहते हैं। आज हम आपको टॉप 5 के जरिए टीवी इंडस्ट्री की 5 बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं। अनुपमा में लीप के बाद कहानी काफी बदल गई है और इसके अलावा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिलजीत कौर भी एक बार फिर कमबैक करने के लिए तैयार हैं।

anupmaa
anupmaa

Top 5 TV News: टीवी की दुनिया में रोजाना कुछ न कुछ होता रहता है, शो में भी नए-नए अपडेट हो हैं। आज यानी 22 नवंबर को टीवी जगत में क्या क्या हुआ है? इस बारे में फैंस जानना चाहते हैं। आज हम आपको टॉप 5 के जरिए टीवी इंडस्ट्री की 5 बड़ी खबरें बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे। अनुपमा में लीप के बाद कहानी काफी बदल गई है और इसके अलावा टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दिलजीत कौर भी एक बार फिर कमबैक करने के लिए तैयार हैं।

अनुपमा के अनुज का नया लुक 

अनुपमा (Anupama) एक्टर गौरव खन्ना ने काफी समय बाद इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें गौरव का लुक काफी बदला बदला दिख रहा है। गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) ने जब अनुपमा के लिए आखिरी दिन शूटिंग की थी, तब एक्टर एक दम क्लीन शेव थे, लेकिन इस फोटो में ऐसा नहीं है। गौरव की बियर्ड बढ़ी हुई है और उनका एयरस्टाइल भी काफी ज्यादा बदल गया है। गौरव ने एक वीडियो के जरिए अलग-अलग फोटोज दिखाई है, जो एक ही मौके की है।  इस पोस्ट पर फैंस कमेंट कर एक्टर से पूछ रहे हैं कि वह टीवी दुनिया में कब वापसी कर रहे हैं?

दलजीत बनेंगी ड्रग एडिक्ट

टेलीविजन एक्ट्रेस दलजीत कौर दो साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं, आखिरी बार वह टीवी शो ‘ससुराल गेंदा फूल 2’ में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही वेब सीरीज ‘चिट्टा वे’ में दिखाई देंगी, जिसमें वह एक ड्रग एडिक्ट का किरदार निभाएंगी। हाल ही में इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस दलजीत ने अपनी वापसी, नई वेब सीरीज और आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में खुलकर बात की। इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह किरदार निभाना मेरे लिए आसान नहीं था। मैं हमेशा से एक सिंपल लाइफ जीती आई हूं, जिसमें बच्चों का स्कूल, मम्मियों के साथ घूमना और दोस्तों से मिलना शामिल है। जब मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी, तो मुझे लगा कि यह मेरी जिंदगी से बिल्कुल अलग है। कहानी बहुत डार्क थी। मैंने पहले कभी सिगरेट तक नहीं पी, तो ड्रग्स एडिक्शन को समझना और उसे पर्दे पर उतारना मेरे लिए एक बड़ी चुनौती थी।’

यह भी पढ़ें: I Want To Talk X Review: दर्शकों को कैसी लगी अभिषेक बच्चन की फिल्म? देखने से पहले पढ़ें रिव्यू

सोनी टीवी का नया शो (Top 5 TV News)

सोनी टीवी एक नयी सपनों की कहानी को लेकर आ गया है। अप्पोलीना अपने पापा  का खोया हुआ सामान  लौटने आ रही है और छूने एक नया आसमान !! ये कहानी भारत की पहली फीमेल अस्ट्रोनॉट की है, ये कहानी संघष और जज्बात की है! ये कहानी सम्मान की है, तो आप भी देखिये 3 दिसंबर से बदलते भारत की बदलती कहानी को !

बिग बॉस 18 में होगा बड़ा गेम 

टीवी का चर्चित शो बिग बॉस 18 में अब बड़ा गेम होने वाला है, क्योंकि नए टाइम गॉड दिग्विजय के साथ खुद बिग बॉस गेम करेंगे। दरअसल, दिग्विजय के पास पॉवर है, वो कशिश को नॉमिनेशन से बचा सकता है, लेकिन उसका फैसला क्या है, ये तो आने वाले एपिसोड में बता चलेगा। मगर लेटेस्ट एपिसोड में तो विवियन और अविनाश ने घर में नई जंग शुरू कर दी है, वो दोनों घर का कोई काम नहीं कर रहे हैं।

अनुपमा को देख भड़का शाही परिवार 

राजन शाही के पॉपुलर शो अनुपमा में 15 साल के लीप के बाद कहानी में काफी बदलाव आ गया है। सीरियल में अनुपमा और राही के बीच चीजे ठीक नहीं चल रही हैं और उसे ठीक करने लिए प्रेम काफी मेहनत कर रहा है। अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिलेगा कि शाही परिवार अनुपमा को देखकर उसे उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें: ‘झूठ की उम्र तब तक…’, The Sabarmati Report पर क्या बोले भोजपुरी स्टार? वायरल हो रही पोस्ट

First published on: Nov 22, 2024 03:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.