TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

भारत में धूम मचा रहे टॉप 5 सॉन्ग, Housefull 5 का ये गाना बना नंबर 1

Top 5 Songs: ओटीटी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्मों और सीरीज की लिस्ट के साथ-साथ 5 गानों को लोग सबसे ज्यादा भारत में सुन और देख रहे हैं, ऑरमेक्स मीडिया ने इस हफ्ते की रिपोर्ट जारी की है, आइए जानते हैं कि टॉप 5 सॉन्ग की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।

Songs
Top 5 Songs: भारत में सबसे ज्यादा पिछले हफ्ते कौन-कौन से बॉलीवुड सॉन्ग्स लोग देखना और सुनना पसंद कर रहे हैं। उसकी लिस्ट सामने आ गई है, इस समय टॉप 5 गानें कौन-कौन से हैं, आइए आपको बताते हैं। ऑरमेक्स मीडिया ने टॉप 5 गानों की एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें हाउसफुल 5 के गानों ने धूम मचा दी है और सबसे खास बात ये है कि इस लिस्ट में एक गाना तो कई महीने पुराना है। आइए बताते हैं कि इस लिस्ट में नंबर 1 पर कौन-सा गाना है। यह भी पढ़ें: Prime Video पर आई मर्डर मिस्ट्री, 1 घंटे 58 मिनट की कहानी, सस्पेंस से भरा क्लाइमैक्स

दिल ए नादान

हाउसफुल 5 का दिल ए नादान गाना इस लिस्ट में शुमार है, जो पांचवे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 का ये गाना एक डांस नंबर है, जो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। इस समय इस गाने को लोग काफी मात्रा में देख और सुन रहे हैं और पसंद भी कर रहे हैं।

उई अम्मा

रवीना टंडन की बेटी राशा ठडानी भी अपने गाने उई अम्मा के साथ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। आजाद फिल्म से डेब्यू करने वाली राशा ने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से तो नहीं बल्कि डांस लोगों का दिल जरूर जीत लिया था। फिल्म की रिलीज को काफी समय बीत चुका है, लेकिन आज भी ये गाना लोग देख और सुन रहे हैं।

नशा

तमन्ना भाटिया की बोल्डनेस के खूब चर्चे होते हैं, उसी तरह उनके डांस के भी लोग दीवाने हैं। तमन्ना भाटिया ने अजय देवगन की फिल्म रेड 2 में एक डांस नंबर किया है, जो वायरल हो गया है। नशा गाने में तमन्ना के डांस मूव्स ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। यह सॉन्ग अभी भी टॉप 3 में बना हुआ है।

आज की रात

स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मोटी कमाई की थी, लेकिन इस मूवी के एक गाने को लोग आज तक नहीं भूल पाए हैं। हम तमन्ना भाटिया स्टारर आज की रात की बात कर रहे हैं, तो इस समय टॉप 2 पर ट्रेंड कर रहा है।

लाल परी

अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का पहला गाना लाल परी आया था, जिसे लोगों ने बहुत प्यार दिया। इस गाने ने अब तक नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई हुई है। स्टार्स के जबदस्त डांस मूव्स और  हनी सिंह की दमदार आवाज के दम पर इस गाने ने देशभर में अपनी धूम मचा दी है। यह फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है। यह भी पढ़ें: Kapil Sharma Show के दास दादा का निधन, कॉमेडियन कीकू हुए इमोशनल

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.