Criminal Justice 4 को पछाड़ OTT पर नंबर 1 बनी ये सीरीज, देखें टॉप 5 शोज की लिस्ट
ओटीटी टॉप सीरीज (Image Credit: Instagram)
OTT Top Series Of The Week: ओटीटी पर हर हफ्ते ही नई फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होती हैं, जिनका फैंस को इंतजार भी रहता है। थियेटर्स और टीवी से ज्यादा अब लोगों के बीच ओटीटी का क्रेज बना हुआ है और इसकी वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का दबदबा भी बढ़ा गया है। ओटीटी पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर सीरीज और फिल्में आती हैं और जिनमें से कुछ को तो लोग खूब देखते हैं। तो पिछले हफ्ते किस वेबसीरीज को लोगों ने सबसे ज्यादा देखा है, उसकी रिपोर्ट आ गई है।
जी हां, Ormax Media ने पिछले हफ्ते सबसे ज्यादा देखे गए शोज की लिस्ट जारी कर दी है और इस बार पिछले कई हफ्तों से नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा जमाने वाली सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ लुढ़कर नीचे आ गई है। इस हफ्ते एक कॉमेडी वेबसीरीज ने टॉप पर अपना कब्जा जमाया है। आइए जानते हैं कि पिछले हफ्ते किन ओटीटी के टॉप 5 शोज को सबसे ज्याजा व्यूज मिले हैं।
यह भी पढ़ें: शादी की अनदेखी झलकियों से छाए Akhil Akkineni, इंस्टा पर वायरल हो रहीं फोटोज
पंचायत सीजन 4
इस हफ्ते 8.8 मिलियन व्यूज के साथ प्राइम वीडियो की कॉमेडी सीरीज पंचायत का सीजन 4 है, जिसकी कहानी लोगों को बहुत पसंद आ रही है। पंचायत 4 से पहले पंचायत के तीनों सीजन ही सुपरहिट रहे हैं और अब चौथा सीजन भी लोगों के बीच पॉपुलर हो गया है।
स्क्विड गेम सीजन 4 (OTT Top Series Of The Week)
स्क्विड गेम सीजन 4 नेटफ्लिक्स पर 27 जून को स्ट्रीम हुआ है और कुछ दिनों में ही इस सीरीज का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। स्क्विड गेम का ये आखिरी सीजन है और इसे लेकर पहले से ही दर्शक एक्साइटेड थे। इस वीक 4.8 मिलियन व्यूज के साथ स्क्विड गेम 4 नंबर 2 पर बनी हुई है।
‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ (OTT Top Series Of The Week)
जियो हॉटस्टार की बहुचर्चित वेबसीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ इस बार व्यूज के मामले में तीसरे नंबर आ गई है, इस हफ्ते 4.5 मिलियन ही मिले हैं। पंकज त्रिपाठी को वकील माधव मिश्रा के रोल में लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और इस बार रोशनी सलूजा मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते पंकज नजर आ रहे हैं।
द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो
3.8 मिलियन व्यूज के साथ टॉप 4 पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' है, जिसके दूसरे एपिसोड में मेट्रो इन दिनों की टीम बतौर गेस्ट नजर आई थी। सारा और आदित्य कपूर के साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा खूब मस्ती करते दिखे।
केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2
जियो हॉटस्टार की सीरीज 'केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2' को 3.4 मिलियन व्यूज मिले हैं और यह पांचवे नंबर पर है। 'केरल क्राइम फाइल्स सीजन 2' एक मलयालम क्राइम थ्रिलर है, जिसकी कहानी से दर्शक इंप्रेस हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vijay Sethupathi की Thalaivan Thalaivi को मिली रिलीज डेट, जानें कब थिएटर्स में दस्तक देगी मूवी?
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.