रुपाली गांगुली-आयशा सिंह नहीं ये एक्ट्रेस बनी नंबर 1, देखें टॉप 10 में कौन-कौन?
Top 10 TV Personalities
छोटे पर्दे में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। छोटे पर्दे पर कई टीवी शोज आते हैं, लेकिन कुछ ऐसे शोज भी होते हैं, जिनके स्टार्स लोगों के दिलों में खास जगह बना लेते हैं। इसी वजह से ये स्टार्स गूगल और सोशल मीडिया पर सर्च में नंबर 1 पर बने रहते हैं, जिनके बारे में लोग सबसे ज्यादा सर्च करते हैं। हर हफ्ते टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की लिस्ट सामने आती है, जिसमें स्टार्स को रेटिंग दी जाती है।
FMN यानी filmymasalanow हर हफ्ते ही अपनी लिस्ट जारी करता है और इस बार भी लिस्ट सामने आ चुकी है। लेटेस्ट टीवी पर्सनालिटीज की रेस में इस हफ्ते अनुपमा और मन्नत जैसे किरदार से पॉपुलर होने वाली दोनों ही एक्ट्रेस पिछड़ गई हैं, जबकि एक एक्ट्रेस लगातार दूसरी बार इस रेस में आगे निकल गई है।
यह भी पढ़ें: 100 बार झेला रिजेक्शन, एक्ट्रेस मां की वजह से नहीं मिल रहा काम, स्टारकिड ने लगाया इल्जाम!
टॉप 5 टीवी पर्सनालिटीज बनी ये हसीनाएं
इस हफ्ते की टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसमें एक बार फिर ये रिश्ता क्या कहलाता है में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला पहले नंबर पर हैं, जिन्हें 777 रेटिंग मिली है। दूसरे नंबर पर अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली हैं, जो 773 रेटिंग मिली है। 'मन्नत' से टीवी पर वापसी करने वाली आयशा सिंह 770 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर बनी हुई हैं और चौथे पर प्रणाली राठौर हैं, जिनको 763 रेटिंग आई है और पांचवे नंबर पर 758 रेटिंग के साथ 'झनक' उर्फ हिबा नवाब हैं।
टॉप 10 में सिर्फ 2 एक्टर
सबसे ज्यादा शॉकिंग बात तो यह है कि टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की रेस में सिर्फ 2 ही एक्टर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। जी हां, इस लिस्ट में 8 एक्ट्रेस और महज 2 ही एक्टर है। रोहित पुरोहित और कंवर ढिल्लों सिर्फ यह दोनों ही टॉप 10 टीवी पर्सनालिटीज की लिस्ट में हसीनाओं के टक्कर दे रहे हैं।
आखिरी 5 में कौन-कौन?
FMN की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, छठवें नंबर पर एक्टर रोहित पुरोहित हैं, जिनकी रेटिंग 752 है। 746 रेटिंग के साथ सातवें पायदान पर अद्रिजा रॉय हैं और आठवें पर सृति झा हैं,जिनको 732 रेटिंग मिली है। 732 रेटिंग के साथ खुशी दुबे नौवे नंबर पर हैं और 727 रेटिंग के साथ दसवें नंबर पर कंवर ढिल्लों हैं।
यह भी पढ़ें: JioHotstar पर ट्रेंड कर रहीं ये 5 थ्रिलर मूवीज, एक में तो धांसू ए
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.