भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही ये 10 फिल्में, नंबर 1 पर वो फ्लॉप हुई थी जो
नेटफ्लिक्स पर आए दिन नए कंटेंट रिलीज होते रहते हैं। इनमें से कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद ओटीटी पर स्ट्रीम की जाती हैं। जो भारत में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो जाती हैं। हैरानी की बात यह है कि इस लिस्ट में नंबर 1 पर वह फिल्म है, जो थिएटर में बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी, लेकिन अब ओटीटी पर धमाल मचा रही है। इसके अलावा कुछ पुराने कंटेंट भी हैं, जो अपनी रिलीज के बाद से लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। आज हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो इस समय नेटफ्लिक्स इंडिया की टॉप 10 लिस्ट में छाई हुई हैं।
‘देवा’
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘देवा’ इसी साल जनवरी के महीने में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सिनेमाघरों में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में ये फिल्म पहले नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में शाहिद एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं। बता दें कि फिल्म देवा साल 2025 के जनवरी महीने में ओटीटी पर रिलीज हुई थी।
'टेस्ट'
नेटफ्लिक्स पर हाल ही रिलीज हुई थ्रिलर फिल्म टेस्ट दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसमें नयनतारा ने एक मजबूत महिला का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी तीन लोगों पर बेस्ड है। जो इंडिया और पाकिस्तान के टेस्ट मैच के दौरान एक दूसरे से मिलते हैं। फिर तीनों की तार एक-दूसरे से जुड़ने लगते हैं।
‘क्रेवेन द हंटर’
क्रेवेन द हंटर नेटफ्लिक्स पर तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसमें एक शक्स की कहानी है जो मौत के करीब पहुंचकर पूरी तरह से बदल जाता है। यह शक्स जानवर की तरह बन जाता है जो अपराधियों का पीछा करके उन्हें पकड़ने में ही खुशी महसूस करता है।
‘ड्रैगन’
फिल्म ड्रैगन नेटफ्लिक्स पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसी साल तमिल भाषा की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म की कहानी एक टॉपर स्टूडेंट की है। इसमें वह टॉपर ब्रेकअप के बाद पढ़ाई से दूर हो जाता है फिर नौकरी के लिए मजेदार जुगाड़ लगाता है।
‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ऑफिसर ऑन ड्यूटी पांचवे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘ऑफिसर ऑन ड्यूटी’ 20 मार्च को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मलयालम के अलावा हिंदी, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है।
‘द लाइफ लिस्ट’
नेटफ्लिक्स पर द लाइफ लिस्ट छठे नंबर पर भारत में ट्रेंड कर रही है। यह एक अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जिसमें एक लड़की अपनी मरी हुई मां की बचपन की ख्वाहिशे पूरी करने के लिए एक जर्नी पर निकलती है।
'मैड'
नेटफ्लिक्स पर फिल्म मैड सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इसमें कॉलेज में पढ़ने वाले दोस्तों की कहानी है जो मस्ती, प्यार और सच्चाई के साथ एक-दूसरे के साथ रहते हैं। इस ग्रुप में मनोज, अशोक और दामोदर, जिन्हें सब "मैड स्क्वाड" कहते हैं।
‘इमरजेंसी’
नेटफ्लिक्स पर भारत में कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी आठवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। यह फिल्म सिनेमाघरों में फ्लॉप साबित हुई। वहीं ओटीटी पर रिलीज के बाद इस फिल्म का जलवा बरकरार है। यह फिल्म इंदिरा गांधी की लाइफ पर बेस्ड है। इसे कंगना रनौत ने खुद लिखा, निर्देशित और प्रोड्यूस किया है।
यह भी पढ़ें: सनी देओल की ‘जाट’ ने 4 दिन में 9 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड्स, देखें लिस्ट में किस-किसका नाम?
‘आजाद’
अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर नौंवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है। अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 1920 के ब्रिटिश भारत की कहानी बेस्ड है। इस फिल्म को सिनेमाघरों में कुछ खास सफलता नहीं मिली लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है।
‘विदामुयार्ची’
नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म नंबर दस पर ट्रेंड कर रही है। सिनेमाघरों में रिलीज के बाद इस फिल्म ने ओटीटी पर धमाल मचाया है। यह फिल्म शादीशुदा कपल अर्जुन और कायल के आस-पास घूमती है। जिसमें कायल खो जाती है फिर उसे खोजने के लिए अर्जुन द्वारा फेस किए गए चैलेंजेज पर बेस्ड है। यह फिल्म जॉनाथन मोस्टोव की ‘ब्रेकडाउन’ से प्रेरित बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: मधुबाला की बीमारी से कैसी हो गई थी हालत? बताते हुए बहन के निकले आंसू
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.