TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

ये हैं भारत के टॉप 10 इंफ्लुएंसर, जानें लिस्ट में Samay Raina किस नंबर पर?

Top 10 Social Media Influencer: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी अब स्टार्स की तरह मशहूर हो गए हैं और लोग उनको देखने और मिलने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। इस बीच Ormax Media ने इंडिया के मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें इस बार एक चौंकाने वाला नाम है।

Top 10 Social Media Influencer
Top 10 Social Media Influencer: बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ अब सोशल मीडिया पर यूट्यूबर और इंफ्लुएंसर की भी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है। कुछ इंफ्लुएंसर के तो शोज काफी ज्यादा फेमस है, जिनकी वजह से वो चर्चा में बने रहते हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी अब स्टार्स की तरह मशहूर हो गए हैं और लोग उनको देखने और मिलने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। देश और दुनिया में कई इंफ्लुएंसर है, जिन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है। इस बीच Ormax Media ने इंडिया के मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें इस बार एक चौंकाने वाला नाम समय रैना का है, जिनका शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ इन दिनों कंट्रोवर्सी में फंसा हुआ है। यह भी पढ़ें: Deepika Padukone ने की ‘परीक्षा पे चर्चा’, स्टूडेंट्स को क्या दिए टिप्स?

नंबर 1 पर MrBeast (जिमी डॉनल्डसन)

ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया में सबसे ज्यादा पॉपुलर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर जिमी डॉनल्डसन है, जिन्हें पूरी दुनिया MrBeast के नाम से जानती है। जनवरी 2025 में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए सोशल मीडया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में वे पहले नंबर पर हैं।

नंबर 2 पर कैरी मिनाटी (Top 10 Social Media Influencer)

कैरी मिनाटी (अजेय नागर) की भी काफी पॉपुलैरिटी है और वो इंडिया के मोस्ट पॉपुलर इंफ्लुएंसर की रेस में दूसरे नंबर पर हैं।  यूट्यूब की दुनिया में तहलका मचाने वाले कैरी को जनवरी 2025 में भी लोगों ने खूब प्यार दिया है।

नंबर 3 पर भुवन बाम

सोशल मीडया इन्फ्लुएंसर और एक्टर भुवन बाम देश-दुनिया में फेमस हैं और उनको लोग खूब पसंद भी करते हैं। जनवरी 2025 में उनको पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की रेस में तीसरा नंबर पर मिला है।

नंबर 4 पर ट्रिगर्ड इंसान

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम अभिषेक मल्हान के छोटे भाई निश्चय मल्हान उर्फ ट्रिगर्ड इंसान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। हाल ही में निश्चय ने अपनी गर्लफ्रेंड से सगाई की है, जिसके बाद से वो लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।

नंबर 5 पर आशीष चंचलानी

दिल्ली के रहने वाले आशीष चंचलानी आज सोशल मीडिया की दुनिया का बड़ा नाम बन चुके हैं। भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में उनका 5वां स्थान है और उनकी फैन फॉलोइंग का कोई जवाब नहीं है।

नंबर 6 पर ध्रुव राठी

यूट्यूबर, व्लॉगर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ध्रुव राठी इस बार पॉपुलर सोशल मीडया इन्फ्लुएंसर की रेस में 6वे नंबर पर है। ध्रुव अपने चैनल पर हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं और उनका बेबाक अंदाज लोगों को काफी अच्छा भी लगता है।

नंबर 7 टेक्निकल गुरूजी

भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए सोशल मीडया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में सातवे नंबर पर गौरव चौधरी है, जिन्हें लोग टेक्निकल गुरूजी के नाम से जानते हैं। जो अपने यूट्यूब चैनल पर टेक्नोलॉजी के बारे में बताते हैं।

नंबर 8 पर समय रैना

‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ फेम यूट्यूबर और कॉमेडियन समय रैना इस लिस्ट में 8वे नंबर पर है। देश में इस समय सबसे ज्यादा समय के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ की ही चर्चा हो रही है। दरअसल, रणवीर इलाहाबादिया के आपत्तिजनक स्टेटमेंट के बाद शो कंट्रोवर्सी में है।

नंबर 9 पर पर्ल माने

पर्ल माने इस लिस्ट में 9वें नंबर पर हैं, वो एक जानी मानी यूट्यूबर और एक्ट्रेस हैं। इसके अलावा उनको लोग कई मलयालम शोज में काम करते भी देख चुके हैं।

नंबर 10 पर प्राजक्ता कोली

फेमस एक्ट्रेस और यूट्यूबर प्राजक्ता कोली जनवरी 2025 में भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए गए सोशल मीडया इन्फ्लुएंसर की लिस्ट में 10वे नंबर पर है। यह भी पढ़ें: Kapil Sharma के इस कॉमेडियन को बेल्ट से पड़ती थी मार, Archana Puran Singh के व्लॉग में किया रिवील  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.