Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

64 साल के एक्टर की फिल्म ने किया कमाल, BO पर मारी बाजी, देखें जनवरी 2025 की टॉप 10 मूवीज

Box Office Top 10 Movies Jan 2025: ऑरमेक्स मीडिया ने जनवरी 2025 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कितनी कमाई हुई है और किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है, उसकी एक लिस्ट जारी है। बॉक्स ऑफिस पर जनवरी 2025 में कई फिल्में रिलीज हुई थी, लेकिन इस महीने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म एक 64 साल के एक्टर की है।

top 10 movies
Box Office Top 10 Movies Jan 2025: जनवरी 2025 में कई सारी फिल्में थियेटर में रिलीज हुई हैं, जिनमें से कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की है। हालांकि कुछ मूवीज का हाल बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गईं। साउथ और बॉलीवुड की कई फिल्मों ने साल 2025 में थियेटर में दस्तक दी है, उनमें कमाई के मामले में किस फिल्म ने बाजी मारी है, उसे लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। आइए आपको है कि बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के हिसाब से टॉप 10 मूवीज कौन-सी हैं और किसने 2025 के पहले महीने सबसे ज्यादा कमाई की है। यह भी पढ़ें: करियर के पीक पर क्या शादी करने वाली हैं 34 साल की ये एक्ट्रेस? रूमर्ड बॉयफ्रेंड के परिवार से की मुलाकात!

जनवरी 2025 में हुआ 1013 करोड़ कलेक्शन

ऑरमेक्स मीडिया ने जनवरी 2025 में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कितनी कमाई हुई है और किस फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई की है, उसकी एक लिस्ट जारी है। द इंडिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट हर महीने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली फिल्मों की कमाई को ट्रैक करती है। इसके अनुसार, जनवरी 2025 में रिलीज हुई फिल्मों ने कुल 1013 करोड़ रुपये की कमाई की है। टॉप 3 मूवीज ने कुल मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 480 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

64 साल के एक्टर की फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

बॉक्स ऑफिस पर जनवरी 2025 में कई फिल्में रिलीज हुई थी, लेकिन इस महीने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'संक्रांतिकी वस्थूनम' बनी है। इस फिल्म में 64 साल के एक्टर दग्गुबाती वेंकटेश अहम रोल में हैं, उनके अलावा मूवी में अनिल रविपुडी, ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी भी नजर आए हैं। 'संक्रांतिकी वस्थूनम' ने जनवरी महीने में इंडिया में 200 करोड़ से ज्यादा कमाई की है, जिसके साथ पिछले महीने यह फिल्म टॉप पर रही है।

जनवरी 2025 की टॉप 10 फिल्में

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के हिसाब से टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट सामने आई है, चलिए बतातें हैं कि इस लिस्ट में अनुसार, पिछले महीने किस फिल्म ने 'संक्रांतिकी वस्थूनम' के बाद सबसे ज्यादा कमाई की है और सबसे कम किसका कलेक्शन रहा है। 1. 'संक्रांतिकी वस्थूनम' 2. गेम चेंजर 3. स्काई फोर्स 4. डाकू महाराज 5. माधा गज राजा 6. देवा 7. रेखाचित्राम 8. कुदुम्बस्थान 9. ये जवानी है दीवानी (री-रिलीज) 10. इमरजेंसी [caption id="attachment_473768" align="alignnone" ] द इंडिया बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट[/caption] यह भी पढ़ें: सौतेले भाई की शादी पर ये क्या बोल गए Arya Babbar? इंटरनेट पर लोग कर रहे ट्रोल  

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.