Top 9 South Indian Movies Biggest Opening In Hindi Market: इस लिस्ट में पहला नाम अल्लू अर्जुन की तेलुगु एक्शन फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का है जो साल 2024 में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 70.30 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई की थी. इस फिल्म में रश्मिका मंदाना, राव रमेश और जगपति बाबू जैसे कलाकारों ने भी काम किया था. इस फिल्म का पहला पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ साल 2021 में रिलीज हुआ था.
केजीएफ: चैप्टर 2
यश की एक्शन- थ्रिलर फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ साल 2022 में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 52.39 करोड़ रुपये कमाए थे. संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा थे. इस फिल्म का पहला पार्ट ‘केजीएफ: चैप्टर 1’ साल 2018 में रिलीज हुआ था.
बाहुबली 2 द कन्क्लूजन
सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, ‘बाहुबली 2 द कन्क्लूजन’ ने रिलीज के पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 41.00 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये एक्शन फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी. एसएस राजामौली के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और तमन्ना भाटिया जैसे एक्टर्स शामिल थे. फिल्म का पहला पार्ट ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ साल 2015 में रिलीज हुआ था.
साहो
प्रभास की एक्शन- थ्रिलर फिल्म ‘साहो’ साल 2019 में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क.कॉम के अनुसार,फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 24.40 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की थी. प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश और जैकी श्रॉफ जैसे एक्टर्स ने भी फिल्म में काम किया था.
कल्कि 2898 एडी
सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन ही हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 22.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई थी. प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे कलाकार इस फिल्म में शामिल थे.
2.0
अक्षय कुमार और रजनीकांत की फिल्म ‘2.0’ साल 2018 में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, फिल्म ने रिलीज पहले दिन ही हिंदी बॉक्स पर 19.50 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की थी. फिल्म में साइंस- फिक्शन और एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलता है.
कंतारा चैप्टर 1
इस लिस्ट में आठवें नंबर पर इसी साल रिलीज हुई एक्शन- थ्रिलर फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ का नाम है. सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 18.50 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की थी. फिल्म में ऋषभ शेट्टी, जयराम और रुक्मिणी वसंत जैसे कलाकार शामिल हैं.
सालार
एक्शन और थ्रिलर से भरी फिल्म ‘सालार सीजफायर’ साल 2023 में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 15.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म में प्रभास ने लीड किरदार निभाया था.
देवरा: पार्ट 1
एक्शन- थ्रिलर फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ साल 2024 में रिलीज हुई थी. सैकनिल्क.कॉम के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 7.50 करोड़ की कमाई अपने नाम की थी. फिल्म में जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और प्रकाश राज जैसे किरदार देखने को मिले.