Saturday, 18 January, 2025

---विज्ञापन---

मशहूर एक्टर की जवान बेटी बारिश के दौरान हुआ अंतिम संस्कार, आंखों में आंसू लिए सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

Tishaa Kumar Funeral: कृष्ण कुमार की 20 साल की जवान बेटी और भूषण कुमार की चचेरी बहन का आज यानी 22 जुलाई को सुबह 10 बजे अंतिम संस्कार हो गया। तिशा के अंतिम सफर में कई सेलेब्स सहित करीबी दोस्त और परिवार वाले शामिल हुए...

Tishaa Kumar

Tishaa Kumar Funeral: टी-सीरीज कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की चचेरी बहन और फेमस एक्टर कृष्ण कुमार (Krishan Kumar) की 20 साल की बेटी तिशा कुमार (Tishaa Kumar) का निधन हो गया। उनकी मौत कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के कारण तिशा ने छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। कृष्ण कुमार की बेटी की मौत 18 जुलाई को जर्मनी में हुई थी, उनका अंतिम संस्कार कल यानी 21 जुलाई को होना था। लेकिन भारी बारिश के कारण फ्लाइट मुंबई में उतर नहीं पाई। इस वजह से तिशा का अंतिम संस्कार आज यानी 22 जुलाई को सुबह 10 बजे हुआ। इस दुखद घड़ी में कृष्ण कुमार के परिवार को हिम्मत देने के लिए तिशा के अंतिम सफर में कई सेलेब्स वहां पहुंचे…

कौन-कौन पहुंचे अंतिम संस्कार में

जवान बेटी के मौत के गम में कृष्ण कुमार और उनका परिवार टूट गया है। 20 साल की तिशा की मौत 18 जुलाई को हुई, इसमें  टी-सीरीज परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए। तिशा के अंतिम सफर में मुराद खटानी और उनके बेटे भी पहुंचे। इसके अलावा मुकेश भट्ट, तुलसी कुमार, खुशाली कुमार भी पहुंचे।

दिव्या खोसला भी पहुंची

तिशा कुमार के अंतिम संस्कार में परिवार के करीबी लोग पहुंचे हैं। इस लिस्ट में दिव्या कुमार खोसला भी आती हैं। एक्ट्रेस व्हाइट सलवार सूट में तिशा को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंची। उनके अलावा साजिद खान भी कुमार फैमिली के दुख में शामिल हुए और तिशा के अंतिम सफर में दुख जताने पहुंचे।

फेमस एक्टर की बेटी थीं तिशा

तिशा कुमार 90 के दशक के फेमस एक्टर कृष्ण कुमार की बेटी थीं। वो सिर्फ 20 साल की थीं, और कैंसर से जंग लड़ते हुए काल के गाल में समा गईं। कृष्ण कुमार की हिट फिल्म सनम बेवफा थी, जो बेशक हिट नहीं हुई लेकिन उस मूवी के गाने तो आज भी लोगों की जुबान पर चढ़े हुए हैं। हालांकि उन्होंने बहुत अधिक फिल्मों में काम नहीं किया लेकिन अपनी पहचान जरूर बनाई। जैसे ही ‘अच्छा सिला दिया तुने मेरे प्यार का यार ने ही लूट लिया घर यार का’ गाना बजता है तो एक्टर का चेहरा आंखों के सामने आ जाता है।

यह भी पढ़ें: कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का अंतिम संस्कार हुआ पोस्टपोन, जानें उसके पीछे की वजह

First published on: Jul 22, 2024 11:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.