The Odyssey 2026 film: हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘द ओपेनहाइमर’ के बाद क्रिस्टोफर नोलन एक बार फिर धमाकेदार एंट्री करने को तैयार हैं. उनकी नई फिल्म का नाम है, ‘द ओडिसी’. हाल ही में इस फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसके बाद इसे लेकर फैंस का क्रेज और भी बढ़ गया है. जारी ट्रेलर में एक्टर मैट डैमन को इथाका के राजा ओडीसियस के रूप में दिखाया गया है, जो ट्रोजन युद्ध के बाद अपने सैनिकों को घर ले जा रहे हैं.
ट्रेलर में सैनिक की भावनाएं
मेकर्स द्वारा जारी ‘द ओडिसी’ के ट्रेलर में समुद्र के सीन्स काफी ज्यादा देखने को मिल रहे हैं, जो दर्शकों को खूब आकर्षित भी कर रहे. ट्रेलर में घर लौटते सैनिक, युद्ध के दौरान सैनिक, नाव पर सवार सैनिकों के जत्थे जैसे कई शानदार सीन्स देखने को मिल रहे हैं. इसके आखिर में सैनिक की पार्टनर का एक बहुत ही इमोशनल सेन देखने को मिलता है, जिसमें वो कहती है, ‘वादा करो तुम घर लौटोगे’. इसपर जवाब आता है कि, ‘अगर नहीं लौट सका तो…’. कुल मिलाकर ट्रेलर में एक सैनिक के युद्ध पर जाते वक्त की भावनाएं दिखती हैं.
‘द ओडिसी’ की रिलीज डेट
बता दें इस फिल्म में मैट डैमन लीड रोल में ओडीसियस का किरदार निभा रहे हैं. इसमें टॉम हॉलैंड, ऐनी हैथवे, रॉबर्ट पैटिनसन, जेंडाया, लुपिटा न्योंगो, चार्लीज थेरॉन, मिया गोथ, बेनी सफ्डी जैसे सितारे भी हैं. ये फिल्म 17 जुलाई, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.