Bollywood Romantic Film: बॉलीवुड का नाम दिमाग में आते ही आंखों के सामने कई सारी रोमांटिक फिल्में आ जाती हैं. ऐसा नहीं है कि बॉलीवुड में सिर्फ रोमांटिक फिल्में ही बनती हैं, लेकिन बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्मों की बात ही अलग है. ऐसी एक बेहतरीन और लाजवाब रोमांटिक फिल्म के बारे में हम आपको बताने वाले हैं. इस मूवी को देखते हुए आपके भी पेट में प्यार की तितलियां उड़ने लगेंगी. वहीं, फिल्म की अनप्रेडिक्टेबल एंडिंग आपको काफी मायूस भी करेगी. चलिए आपको इस फिल्म के बारे में बताते हैं.
अनोखी फिल्म का नाम
हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम ‘द लंच बॉक्स’ है, जो साल 2013 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में दिवंगत एक्टर इरफान खान और नीमरत कौर लीड रोल में थे. फिल्म में दोनों एक्टर्स के बीच कोई फिजिकल या रोमांटिक सीन नहीं है. ये पूरी फिल्म बस एक इमोशन और अनोखी फिलिंग के बारे में है. इसका अंत इतना अनप्रिडिक्टेबल और इमोशनल है कि आपके भी आंसू निकल जाएंगे.
यह भी पढ़ें: बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ सफल बिजनेसमैन है ये साउथ स्टार, एक फिल्म ने किया दुनियाभर में फेमस
गलती से शुरू हुई प्यार की कहानी
फिल्म ‘द लंच बॉक्स’ की शुरुआत इला (नीमरत कौर) के किचन से होती है, जो जल्दी-जल्दी खाना बनाती और पैक करती है और डब्बावाले को दे देती है. इला एक हाउस वाइफ है, जो मुंबई में अपने पति और बेटे के साथ रहती है. इला हर रोज की तरह आज भी डब्बावाले के हाथों अपने पति के लिए खाना भिजवाती है, लेकिन आज का खाना उसके पति के पास नहीं, बल्कि किसी और के पास चला जाता है और वो व्यक्ति कोई और नहीं, सज्जन (इरफान खान) होता है. इसके बाद फिल्म में प्यार की एक अनोखी कहानी शुरू होती है, जिसकी अजीब सी फिलिंग आपको भी गुदगुदाएगी, लेकिन इसका अंत आपको निराश कर देगा.
यहां बिंज वॉच करें फिल्म
बॉलीवुड की इस शानदार और प्यारी लव स्टोरी को आप प्राइम वीडियो पर बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं. 1 घंटे 44 मिनट की इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.8 की रेटिंग मिली है.