जो काम Dhoni और Sachin नहीं कर पाए वो Shreyas Iyer ने कर दिया, कपिल ने ऐसा क्यों कहा?
इमेज क्रेडिट: E 24 बॉलीवुड
The Great Indian Kapil Show Latest Episode: कपिल शर्मा (Kapil Sharma) कॉमेडी जगत का वो नाम है जो आज किसी इंट्रोडक्शन का मोहताज नहीं। जब से कपिल शर्मा कॉमेडी शो बंद हुआ था, लोग कपिल को बहुत मिस कर रहे थे। लेकिन एक बार फिर से नेटफ्लिक्स पर द ग्रेट इंडियन कपिल शो (The Great Indian Kapil Show) की एंट्री हो गई है। 30 मार्च से शुरू हुए इस शो का बीते जिन दूसरा एपिसोड था, जिसमें क्रिकेट के धुरंधर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) आए थे। कपिल ने श्रेयस से कुछ ऐसा कह दिया कि न तो खुद वो अपनी हंसी रोक पाए और न ऑडियंस के ठहाके कम हुए। आइए जानते हैं कि लेटेस्ट शो में ऐसा क्या हुआ।
कैसे हुई क्रिकेटर्स की एंट्री
कपिल के शो पर बीते दिन रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने एक गाड़ी में चियर गर्ल्स के साथ धमाकेदार एंट्री की। जैसे ही वो सेट पर आए तो ऑडियंस इंडिया-इंडिया के नारे लगाने लगी। आते ही रोहित और श्रेयस कपिल के गले लगे और ऑडियंस का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
कपिल ने व्यंग करते हुए कहा कि जब बेटा कुछ काम नहीं कर रहा होता तो पिता कहता है कि शर्मा जी के बेटे को देखो वो कितना कामयाब है, आज हमारा सौभाग्य है शर्मा जी के बेटा यहां मौजूद है। ये कहते ही अपनी ओर इशारा करते हुए कपिल कहते हैं कैसा लग रहा है मुझसे मिलकर। ये सुन रोहित कहते हैं कि बढ़िया, लेकिन आज तक मैं ये समझ नहीं पाया कि शर्मा जी का बेटा कौन है।
कपिल ने श्रेयस को धोनी-विराट से आगे क्यों बताया
कपिल ने श्रेयस का इंट्रोडक्शन देते हुए कहा कि, उनके बारे में तो आप सभी जानते हैं। 2017 में इंडियन टीम में आ गए, 2018 में ये दिल्ली के कैप्टन बन गए, 2022 में ये कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन बने। एम एस धोनी, सचिन तेंदुलकर साहब न कर सके, सीधे कपिल के शो में आ गए। ये सुनते ही श्रेयस अपनी हंसी नहीं रोक पाए और कपिल संग हाई फाई किया, साथ में जवाब देते हुए कहा कि बिगेस्ट अचीवमेंट है।
इंडियन टीम में आने से पहले क्या करते थे श्रेयस
कपिल ने श्रेयस से पूछा कि अभी तो आप सुपरस्टार हो गए हैं। लेकिन जब आप सिर्फ खेलते थे तो पेरेंट्स कहते थे कि कुछ कर लो। वो बोले हां जरूर बोलते थे, और सोसाइटी में तो अक्सर वो लोगों के शीशे तोड़कर भाग जाते थे। उन्होंने रोहित को अपनी प्रेरणा बताते हुए कहा कि वो बचपन से उन्हें ही देखकर खेलते हैं।
श्रेयस का हिडन टैलेंट भी आया सामने
सेट पर न सिर्फ क्रिकेटर्स की यादगार बातें सामने आईं बल्कि श्रेयस का हिडन टेलेंट भी सामने आया। वो न सिर्फ बेहतरीन क्रिकेटर हैं बल्कि एक अच्छे जादूगर भी हैं। जी हां, कपिल ने क्रिकेटर के कार्ड वाले टैलेंट की बात की तो उन्होंने बड़े ही शानदार तरीके से अपना जादू दिखाया और सामने बैठे सभी लोगों को हैरान कर दिया।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप की हार पर इमोशनल हुए Rohit Sharma
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.