TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का ये सीजन होने वाला है खत्म, सिर्फ चार एपिसोड बाकी

The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। शो को लेकर नया अपडेट आया है। शो के कुछ ही एपिसोड रह गए हैं, जल्द ही ये शो बंद होने जा रहा है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

The Great Indian Kapil Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' नेटफ्लिक्स पर लोगों को खूब हंसा रहा है। हाल ही में शो में नवजोत सिंह सिद्धू और हरभजन सिंह ने कॉमेडी का तड़का लगाया। करीब 6 साल बाद नवजोत सिद्धू कपिल के शो में नजर आए। वहीं फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। हम आपके लिए कपिल शो पर नया अपडेट लेकर आए हैं। शो का जल्द ही पैक-अप होने वाला है। इस बात का खुलासा कृष्णा अभिषेक ने बीते एपिसोड में किया। आइए आपको भी बताते हैं क्या है पूरा माजरा?

आठ साल से चल रहा शो

कपिल शर्मा का शो पिछले आठ साल से चल रहा है। मार्च 2024 में नेटफ्लिक्स पर कपिल के शो ने दस्तक दी। टीवी से नेटफ्लिक्स का सफर काफी चुनौतीपूर्ण रहा। वहीं नेटफ्लिक्स पर पहले सीजन को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया। वहीं उस दौरान कपिल के शो में सुनील ग्रोवर भी ऑडियंस को देखने को मिले। वहीं सितंबर में शो के दूसरे सीजन ने दस्तक दी। यह भी पढ़ें: Pushpa 2 The Rule: ‘पुष्पा 2: द रूल’ का अमिताभ बच्चन से क्या है कनेक्शन?

कृष्णा ने दिया नया अपडेट

बीते एपिसोड में कृष्णा अभिषेक ने शो को लेकर नया अपडेट दिया है। कृष्णा शो में बोलते नजर आए, 'शो के सिर्फ चार ही एपिसोड बचे हैं, जल्द ही ये खत्म होने वाला है।' इससे साफ है कि कपिल के फैंस अब शो का मजा नहीं उठा पाएंगे। हालांकि ये अभी तक क्लीयर नहीं हो पाया कि शो का तीसरा सीजन आएगा या नहीं।

ये दिग्गज कर चुके दस्तक

ओटीटी पर कपिल के दूसरे सीजन में इस बार क्रिकेट और फिल्म जगत के दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिला। अभी तक शो में सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, शिवम दूबे, जूनियर एनटीआर, सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर, विद्या बालन, कृति सेनन, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, करण जौहर और कई बड़े दिग्गज नजर आ चुके हैं। वहीं टीम की बात करें तो इस बार सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरण सिंह अहम हैं। यह भी पढ़ें: Pushpa 2 के ट्रेलर ने महज 1 घंटे में पार किए 2.7 मिलियन व्यूज, आते ही ‘ब्रांड’ बने Allu Arjun

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.