TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

The Fantastic Four First Steps अब OTT पर रिलीज के लिए तैयार, कब और कहां देखें मूवी?

The Fantastic Four First Steps OTT Release: मार्वल की 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' अब ये फिल्म OTT पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। चलिए जानते हैं कि इस फिल्म को कब और कहां देख सकते हैं।?

'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' अब OTT पर होगी रिलीज

The Fantastic Four First Steps OTT Release: हॉलीवुड के मार्वल की 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के फैंस के लिए खुशखबरी है. दरअसल, सिनेमाघरों में धुआंधार कमाई करने के बाद अब ये फिल्म OTT पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' के ओटीटी डेब्यू को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. अब इस फिल्म के फैंस ओटीटी पर इसके एक्शन रीबूट का पूरा आनंद ले सकते हैं. चलिए आपकी बैचनी को खत्म करते हुए बताते हैं कि आखिर ये फिल्म कब और कहां रिलीज हो रही है?

कब और कहां होगी रिलीज?

मार्वल की 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' इस साल 25 जुलाई को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2250 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने वाली है. पहले ये फिल्म Apple TV+ पर स्ट्रीम होगी. इसके बाद 23 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म को रिलीज किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 ने पहले दिन Advance Booking में की इतनी कमाई, क्या अक्षय तोड़ पाएंगे अपनी ही फिल्म का रिकॉर्ड?

यहां भी रिलीज होगी फिल्म

'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' को ओटीटी पर रिलीज करने के अलावा 14 अक्टूबर से इस फिल्म को 4K UHD, ब्लू-रे और डीवीडी पर भी देख सकते हैं. इन सभी बातों की पुष्टि खुद मार्वल की तरफ से की गई है. वहीं इसके होम एडिशन में फिल्म से हटाए गए सीन, BTS फीचर, एक गैग रील और डायरेक्टर मैट शाकमैन की ऑडियो कमेंट्री शामिल होगी.

यह भी पढ़ें: Demon Slayer ने कमाई के मामले में इन 5 फिल्मों को छोड़ा पीछे, हॉलीवुड ने टेके घुटने

फिल्म का कास्ट

फिल्म 'द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स' में पेड्रो पास्कल ने रीड रिचर्ड्स, वैनेसा किर्बी ने सू स्टॉर्म, जोसेफ क्विन ने जॉनी स्टॉर्म और एबन मॉस-बैचराच ने बेन ग्रिम का किरदार निभाया है. फिल्म में आपको जबरदस्त एक्शन के साथ कमाल की मिस्ट्री भी देखने को मिलेगी.


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.