Naagin के बाद अब ‘भूतनी’ बन डराएंगी मौनी रॉय, रिलीज डेट से उठा पर्दा
The Bhootnii Release Date
The Bhootnii Release Date: टेलीविजन पर नागिन बन घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय अब बॉलीवुड स्टार बन गई हैं। मौनी रॉय को फिल्म 'ब्रह्मास्त्र: पहला भाग — शिवा' में एक खास अवतार में देखा गया था। मौनी रॉय अब जल्द ही एक नए किरदार में बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली हैं। मौनी रॉय एक शानदार एक्ट्रेस हैं और उनकी एक्टिंग को लोग पसंद भी करते हैं। मौनी रॉय की अगली फिल्म का नाम 'द भूतनी' है, जिसकी रिलीज डेट रिवील हो गई है।
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: दीपिका कक्कड़ के बाद एक और शॉकिंग एविक्शन, इस टॉप कंटेस्टेंट का कटा पत्ता!
संजय दत्त ने किया फिल्म का ऐलान (The Bhootnii Release Date)
मौनी रॉय के अलावा इस फिल्म में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर संजय दत्त अहम रोल में दिखने वाले हैं। संजय दत्त ने महाशिवरात्री के खास मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द भूतनी' का प्रोमो वीडियो शेयर किया है। फिल्म की पहली झलक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
फिल्म की स्टारकास्ट
इस फिल्म में संजय दत्त, पलक तिवारी और सनी सिंह लीड रोल में हैं। नागिन के रोल के बाद अब इस फिल्म मौनी रॉय एक भूतनी के रोल में नजर आने वाली हैं और टीजर में उनके भयानक रूप झलक भी देखने को मिली है। यह फिल्म डराने के साथ-साथ आपको बहुत हंसाने वाली भी है। अगर आपको इस तरह ही हॉरर-कॉमेडी मूवीज पसंद हैं, तो यह आपके के लिए बेस्ट होने वाली है।
कब रिलीज होगी 'द भूतनी' (The Bhootnii Release Date)
मौनी रॉय और पलक तिवारी अपनी बोल्डनेस के लिए लोगों के बीच पॉपुलर हैं, लेकिन इस फिल्म में यह दोनों लोगों को डराती दिखाई देंगी। 'द भूतनी' की रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म 18 अप्रैल 2025 को थियेटर में आएगी। पलक तिवारी की यह दूसरी फिल्म होने वाली है, इससे पहले वो सलमान खान स्टारर 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आ चुकी हैं।
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार की वाइफ, जिसने पति के लिए छोड़ी मॉर्डन लाइफ, सीखी कुकिंग; अकेले मनाती हैं बर्थडे
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.