Thamma and Ek Deewane Ki Deewaniyat Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना-रश्मिका मंदाना की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘Thamma’ और हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इसका सीधा मतलब है कि दिवाली पर आयुष्मान खुराना और हर्षवर्धन राणे की फिल्मों के बीच क्लैश देखने को मिलेगा. हालांकि, रिलीज से पहले ही दोनों फिल्मों के बीच एडवांस बुकिंग में जबरदस्त क्लैश देखने को मिला. मालूम हो कि ‘Thamma’ और ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. चलिए जानते हैं कि एडवांस बुकिंग में किस फिल्म ने कितनी कमाई की है?
‘Thamma’ की एडवांस बुकिंग
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 1.63 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म की कमाई 5.03 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. फिल्म ‘थामा’ के 57382 टिकट के साथ 10351 शो बुक हो चुके हैं. मूवी की सबसे ज्यादा टिकट दिल्ली, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में बुक हुई हैं. फिल्म ने ब्लॉक सीट्स के साथ महाराष्ट्र में 1.18 करोड़, उत्तर प्रदेश में 41.9 लाख और दिल्ली में 1.07 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने 17वें दिन भी की कमाल कमाई, ऐसा रहा Dude का दूसरा दिन
पीछे रह गई ‘एक दीवाने की दीवानियत’
वहीं, दूसरी तरफ हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने पहले दिन एडवांस बुकिंग में 52.91 लाख की कमाई की है. ब्लॉक सीट्स के साथ फिल्म का कलेक्शन 1.52 करोड़ तक पहुंच गया है. हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की इस फिल्म के अब तक 18150 टिकट के साथ 3362 शोज बुक हो चुके हैं. ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की सबसे ज्यादा टिकट दिल्ली में बिकी है. फिल्म ने ब्लॉक सीट्स के साथ दिल्ली में 31.71 लाख रुपये की कमाई की है.

दोनों फिल्मों की कास्ट
फिल्म ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दकी भी अहम रोल में हैं. ऑडियंस के बीच फिल्म का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. वहीं, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा लीड रोल में हैं. फिल्म ‘थामा’ और ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दिवाली के मौके पर 21 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं.