Jana Nayagan: साउथ एक्टर थलपति विजय की आखिरी फिल्म जन नायकन लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म पहले 9 जनवरी को प्रभास की मूवी द राजा साब के साथ रिलीज होने वाली थी. हालांकि रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में घिर गई और इस कारण इसकी रिलीज डेट टाल दी गई. वहीं, सेंसर बोर्ड से जुड़ा यह विवाद अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला
दरअसल, फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने की प्रॉसेस बनाने वालों और सेंट्रल बोर्ट ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) के बीच कानूनी विवाद शुरू हो गया है. लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने मद्रास कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, क्योंकि मद्रास हाई कोर्ट ने फिल्म के सेंसर सर्टिफिकेट पर रोक लगा दी है. इससे पहले हाई कोर्ट के एक सिंगल जज ने फिल्म को सर्टिफाइड करने की परमिशन दे दी थी और सेंसर बोर्ड को इसे U/A 16+ रेटिंग देने के लिए कहा था. हालांकि बाद में सेंसर बोर्ड की अपील के कारण हाई कोर्ट की एक डिविजन बेंच ने इस आदेश को रद्द कर दिया था. अब मेकर्स ने फिल्म के सर्टिफिकेशन की इजाजत लेने के लिए सुप्रीम कोर्ट में इस डिविजन बेंच के आदेश को चुनौती दी है.
सात सीनियर वकीलों को टीम ने किया हायर
जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने केस को लड़ने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सात सीनियर वकीलों को हायर किया है. मेकर्स इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाना चाहते हैं, ताकि उनकी फिल्म जल्दी सिनेमाघरों में रिलीज हो सके.
ऐसे शुरू हुआ जन नायकन पर विवाद
बता दें कि फिल्म के सर्टिफिकेट से जुड़ा यह विवाद तब शुरू हुआ जब सीबीएफसी के एक मेंबर ने चेयरपर्सन से शिकायत की. शिकायत में बताया गया कि फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देने से पहले उसकी कमियों और आपत्ति वाले सींस पर ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद इसे रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया और इसी के कारण फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई है. वहीं, निर्माताओं का कहना है कि फिल्म अभी तक किसी तीसरे पक्ष को दिखाई नहीं गई है और सिर्फ शिकायत के आधार पर सर्टिफिकेट रोक दिया गया है, जो कि गलत है.
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
बता दें कि जन नायकन का फैंस को बेसब्री से इंतजार है,क्योंकि यह थलपति विजय की आखिरी फिल्म है. इसके बाद वह राजनीति में अपने करियर पर ध्यान देंगे. फिल्म की रिलीज डेट टलने के बाद अभी तक इसकी नई रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है.मूवी में थलपति विजय के अलावा पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, ममिता बैजू, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, प्रयामणि, और नारायण जैसे एक्टर्स अहम रोल में नजर आएंगे.