TrendingKhatron ke khiladi 15

---Advertisement---

इफ्तार पार्टी रखना Thalapathy Vijay को पड़ा भारी! एक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानें क्या है पूरा माजरा?

Thalapathy Vijay: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने हाल ही में रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी रखी थी। मगर अब लगता है कि एक्टर को ऐसा करना मुश्किल में पड़ा गया है, क्योंकि उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

Thalapathy Vijay
Thalapathy Vijay: साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने हाल ही में रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी रखी थी। बीते दिनों विजय ने रमजान के पाक महीने की शुरुआत होने पर एक दिन का रोजा रखा और एक शानदार इफ्तार पार्टी भी रखी थी। सोशल मीडिया पर उनकी टोपी पहने कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई थी। मगर अब लगता है कि एक्टर को ऐसा करना मुश्किल में पड़ा गया है, क्योंकि उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। जहां फैंस विजय की जमकर तारीफ कर रहे थे, वहीं, अब उनके खिलाफ चेन्नई पुलिस कमिश्नर ऑफिस में FIR दर्ज करवाई गई है और उन पर कई गंभीर इल्जाम लगे हैं। आइए जानते हैं कि यह पूरा मामला आखिर क्या है और क्यों एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef: तेजस्वी या निक्की कौन बना फर्स्ट रनर-अप? फिनाले से पहले नाम रिवील!

थलापति विजय पर शिकायत दर्ज

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिलनाडु सुन्नत जमात ने तमिल स्टार थलापति विजय के द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में मुसलमानों का अपमान करने के लिए आरोप में चेन्नई पुलिस कमिश्नर के ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाई है। एक्टर ने शुक्रवार यानी 8 मार्च को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था, जहां वो सफेद रंग के कुर्ते पायजामा और सफेद टोपी पहने पहुंचे थे और उन्होंने लोगों के साथ नमाज के बाद इफ्तारी भी की थी।

क्यों दर्ज करवाई एक्टर पर FIR?

रिपोर्ट में कहा गया है कि तमिल स्टार विजय थलापति पर शिकायत करने वाली तमिलनाडु सुन्नत जमात है, जिनके प्रबंधक सैयद कौस ने इस बारे में मीडिया से चर्चा की। कथित तौर पर उन्होंने कहा, विजय ने जो इफ्तारी पार्टी रखी थी, उसमें मुसलमानों की बेइज्जती हुई है। उनका दावा है कि इस धार्मिक काम में शराबी और हुड़दंगियों की भागीदारी थी, जिन्होंने न तो रोजा रखा था और न ही उनका इफ्तारी से कोई लेना देना था।

एक्टर के विदेशी गार्ड पर भी लगाया आरोप

इतना ही नहीं सैयद ने कहा कि इस इवेंट को खासतौर पर मुसलमानों की भावनाओं को आहत करने के लिए रखा गया था। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, 'वहां व्यवस्था ठीक तरीके से नहीं की गई थी और विजय के विदेशी गार्ड ने लोगों के साथ जानवरों जैसा बर्ताव किया। ऐसा फिर से ना हो , इसके लिए थलापति विजय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। हम लोगों ने यह शिकायत किसी प्रचार के लिए नहीं की है।' यह भी पढ़ें: 2 घंटे 7 मिनट की बॉलीवुड फिल्म, रोंगटे खंड़े कर देंगे खूंखार सीन, JioHotstar पर हुई स्ट्रीम    

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.