Tere Ishk Mein Box Office Collection Day 4: बॉलीवुड एक्टर धनुष और कृति सेनन की ‘Tere Ishk Mein’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. आज फिल्म को रिलीज हुए पूरे 4 दिन हो गए हैं. फिल्म ने शुरुआती 3 दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. हालांकि, चौथे दिन ‘Tere Ishk Mein’ की कमाई में गिरावट देखने को मिली. चलिए आपको बताते हैं कि धनुष और कृति की फिल्म का मंडे टेस्ट कैसा गया? साथ ही ये भी जानेंगे कि मूवी ने अब तक कुल कितनी कमाई की है.
Tere Ishk Mein का मंडे टेस्ट
Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, धनुष और कृति सेनन की ‘Tere Ishk Mein’ ने चौथे दिन सिर्फ 8.25 करोड़ की कमाई की है, जो कि मूवी के पिछले 3 दिन में हुई कलेक्शन के मुकाबले आधी है. वहीं, इसकी ऑक्यूपेंसी में भी गिरावट देखी गई, जो कुल 16.28% रही. इसमें सुबह के शो में 9.61%, दोपहर के शो में 16.56%, शाम के शो में 17.34%, और रात के शो में 21.61% रही. फिल्म की कलेक्शन और ऑक्यूपेंसी की गिरावट के अनुसार फिल्म का मंडे टेस्ट खास अच्छा नहीं रहा. वैसे फिल्म ‘Tere Ishk Mein’ ने भारत में अब तक कुल 60.25 करोड़ का कारोबार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: Samantha और Raj Nidimoru ने लगाई शादी पर मुहर, फोटो हुई वायरल
100 करोड़ से कितनी दूर
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 60.25 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म ‘Tere Ishk Mein’ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन ठीक-ठाक रहा. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक धनुष और कृति सेनन की फिल्म ने दुनियाभर में 77.75 करोड़ का बिजनेस किया है. अब ये मूवी 100 करोड़ के क्लब से बस कुछ ही कदम दूर है.
फिल्म के एक्टर्स
धनुष और कृति सेनन की ‘Tere Ishk Mein’ का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया है. वहीं, फिल्म में कृति सेनन और धनुष के अलावा सुशील दहिया, तोता रॉय चौधरी, और प्रकाश राज जैसे एक्टर्स भी अहम भूमिका में हैं.