TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

जाने-माने एक्टर का भयानक एक्सीडेंट, हादसे में नेता की मौत, पुलिस ने दर्ज की FIR

Raghu Babu Accident:साउथ के फेमस कॉमेडी एक्टर रघु बाबू का रोड़ एक्सीडेंट हुआ है। एक्टर की कार और एक बाइक की सड़क पर जोरदार टक्कर हुई। इस हादसे में एक शक्स की मौके पर ही मौत हो गई है।

Raghu Babu Accident
Raghu Babu Accident: साउथ सिनेमा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर रघु बाबू (Raghu Babu) का भयानक रोड़ एक्सीडेट हुआ है। यह हादसा नारकेटपल्ली-अडानकी राजमार्ग पर हुआ है, जहां एक्टर की तेज रफ्तार कार से बाइक सवार की मौत हो गई है। सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मामले पर अपनी सफाई देते नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

हादसे में नेता की मौत

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 17 अप्रैल दोपहर की है, जब एक्टर अपनी कार से हैदराबाद जा रहे थे। इस हादसे में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के नेता संधिनेनी जनार्दन राव की मौत हो गई है। उनकी उम्र करीब 50 साल थी। बता दे कि इस हादसे के दौरान रघु बाबू (Raghu Babu) का ड्राइवर कार चला रहा था। इस मामले में स्थानीय पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और बताया जा रहा है कि एक्टर के ड्राइवर को भी हिरासत में ले लिया गया है।

कैसे हुई टक्कर

खबरों के अनुसार, मृतक संधिनेनी जनार्दन राव नारकेटपल्ली-अडानकी राजमार्ग पर अपनी बाइक से जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने अचानक से यू-टर्न ले लिया। तभी उनकी बाइक तेज रफ्तार में सामने आ रही एक्टर की कार से जा टकराई। कार और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बाइक सीधे 50 मीटर दूर जा गिरी थी। एक्सीडेट के बाद स्थानीय लोग BRS नेता को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार एक्सीडेंट के बाद तेलुगू के जाने-माने कॉमेडी एक्टर रघु बाबू (Raghu Babu) का सफाई देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कार के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं। यह भी पढ़ें: लॉरेंस बिश्नोई के खतरे के बावजूद सलमान खान से मिलने पहुंची शिल्पा शेट्टी, फैंस कर रहे तारीफ

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.