Mirai OTT Release: कार्तिक गट्टामनेनी के डायरेक्शन में बनी माइथोलॉजिकल एक्शन फिल्म ‘मिराई’ इस साल 12 सितंबर को रिलीज हुई थी. ये फिल्म तेलुगु के अलावा सात भाषाओं में भी रिलीज की गई थी. जिनमें हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषा शामिल हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. इसके इंडियन नेट कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन ही 13 करोड़ रुपये की कमाई अपने नाम की थी. तेजा सज्जा और मंचू मनोज ने फिल्म में लीड किरदार निभाया था. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद अब ये फिल्म ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए बिल्कुल तैयार है.
कब और किसप्लेटफॉर्म पर होगी स्ट्रीम?
तेज सज्जा की फिल्म ‘मिराई’ थिएटर रिलीज के एक महीने के अंदर ही ओटीटी पर स्ट्रीम होने जा रही है. ये फिल्म 10 अक्टूबर को ‘जियो हॉटस्टार’ पर स्ट्रीम होगी. इस बात की जानकारी जियो हॉटस्टार तेलुगु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है. पोस्ट में उन्होंने ‘मिराई’ का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि 9 स्क्रिप्चर्स (धर्मग्रंथ), अनंत शक्ति और ब्रह्मांड की रक्षा के लिए एक सुपर योद्धा. फैंस अब घर बैठे ही इस फिल्म को देख पाएंगे.
फिल्म ‘मिराई’ कास्ट
करीब 50 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ‘मिराई’ ने वर्ल्डवाइड कुल 141 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसके इंडियन ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो 108.2 करोड़ रुपये कमाए थे. फिल्म में जगपति बाबू, जयराम, श्रिया सरन और किशोर तिरुमाला जैसे कलाकार नजर आए. इसके अलावा प्रभास ने फिल्म में अपनी आवाज दी है और राणा दग्गुबाती ने कैमियो रोल निभाया था.