Sunday, 22 December, 2024

---विज्ञापन---

अभिषेक पर हाथ उठाना तहलका को पड़ा भारी? बेघर होने पर बीवी का आया रिएक्शन

Tehelka Evicted From Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो तहलका मचा रहा है। दरअसल शो के दो कंटेस्टेंट के बीच में झड़प देख घर से लेकर बाहर तक हंगामा मच गया है और उसकी वजह है शो के कंटेस्टेंट तहलका यानि कि सनी आर्या और अभिषेक कुमार के बीच में हुई झड़प। […]

Tehelka Evicted From Bigg Boss 17
Tehelka Evicted From Bigg Boss 17

Tehelka Evicted From Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 का लेटेस्ट प्रोमो तहलका मचा रहा है। दरअसल शो के दो कंटेस्टेंट के बीच में झड़प देख घर से लेकर बाहर तक हंगामा मच गया है और उसकी वजह है शो के कंटेस्टेंट तहलका यानि कि सनी आर्या और अभिषेक कुमार के बीच में हुई झड़प। हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में देखने को मिल रहा है कि दोनों कंटेस्टेंट आपस में भिड़ जाते हैं। अब इसी से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि तहलका को इसके चलते आउट कर दिया गया है।

तहलका-अभिषेक में हुई झड़प (Tehelka Evicted From Bigg Boss 17)

बिग बॉस 17 में जैसे- जैसे शो आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे घर में कंटेस्टेंट के पंगे भी बढ़ते जा रहे हैं। इन सबके बीच एक प्रोमो चैनल ने रिलीज किया है जिसमें देखने को मिल रहा है कि सनी आर्या उर्फ तहलका अभिषेक कुमार की शर्ट खींचते हुए उन्हें धमकी दे रहे हैं। दोनों के बीच की बहसबाजी जल्द ही गाली-गलौज और हाथापाई तक पहुंच जाती है जिससे बात बिगड़ जाती है।

सामने आया प्रोमो

प्रोमो में साफ दिखाई दे रहा है कि अरुण ईशा मालवीय को उठाने आते हैं क्योंकि वो दिन में सोती हुई पाई जाती हैं जिस पर अभिषेक भड़क जाते हैं। अरुण पर अभिषेक को चढ़ता देख सनी बीच में कूद पड़ते हैं और अभिषेक से पंगा ले बैठते हैं और बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच जाती है।

 

क्या बेघर हुए तहलका ?

अब खबर आ रही है अभिषेक के साथ हाथापाई करने के चलते तहलका को घर से बाहर कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर फैली इस न्यूज पर तहलका के फैंस जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। इस कड़ी में उनकी पत्नी का भी रिएक्शन सामने आया है और वो इसे सरासर गलत बता रही हैं। हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई भी पुष्टि नहीं की गई है।

First published on: Dec 01, 2023 03:51 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.