Taylor Swift Hickey: ग्लोबल स्टार टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, वो अपनी आवाज के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं। इंडिया में भी टेलर स्विफ्ट की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और लोग उनके गाने सुनना बहुत पसंद करते हैं। अपने गानों के अलावा वो अपनी लव लाइफ के चलते भी सुर्खियों में छाई रहती हैं। एक बार फिर टेलर स्विफ्ट अपनी पर्सनल लाइफ के चलते खबरों में आ गई हैं। सिंगर का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनके गले पर बने लव बाइट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। टेलर स्विफ्ट का वीडियो उनके हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स के साथ इटालियन गेटवे के बाद तुरंत बाद सामने आई हैं।
गले पर दिखा लव बाइट का निशान!
स्वीडन में ‘एराज़’ टूर के दौरान टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं और इस टूर से उनका एक वीडियो तेजी से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। दरअसल, इस वायरल क्लिप में टेलर स्विफ्ट गाती दिखाई दे रही हैं और इस दौरान उनके गाने से ज्यादा उनके गले पर बने लव बाइट ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। इस क्लिप को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे लव बाइट बता रहे हैं, तो कुछ का कहना है कि ये सिर्फ लाइट इफेक्ट हो सकता है। टेलर के इस वीडियो को एक एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।
वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
Travis Kelce had big appetite . 🤔 he gave Taylor swift something
A large hickey, holy , Travis misses her too much . #TaylorSwiftErasTourSpain pic.twitter.com/LFE4oNoalH
— Travel lover 🎀 (@travellover28) May 18, 2024
बॉयफ्रेंड संग बोर्ट पर दिखीं टेलर स्विफ्ट
बता दें कि टेलर स्विफ्ट का ये वीडियो इसलिए भी चर्चा का विषय बन गया है, क्योंकि सिंगर की कुछ वक्त पहले ही बॉयफ्रेंड ट्रैविस केल्स संग रोमांटिक ट्रिप से कोजी फोटोज सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं। इटालियन गेटवे से टेलर स्विफ्ट और ट्रैविस केल्स की जो तस्वीरें सामने आई थीं, उनमें वो दोनों शिप में एक-दूसरे को पकड़े हुए बैठे हुए थे। वैसे टेलर को अक्सर ही अपने बॉयफ्रेंड और अमेरिकन फुटबॉलर ट्रैविस केल्स के साथ स्पॉट किया जाता है और दोनों की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
📸| Taylor & Travis enjoying a boat ride in Lake Como 🚤
“Taylor and Travis are doing amazing, and their loved ones see an engagement coming sooner than later. They make a great match and there’s no question about that.” – @etnow source pic.twitter.com/2H8ZVzzpWs
— Taylor Swift Updates 🩶 (@swifferupdates) May 18, 2024
जल्द करेंगे सगाई?
टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) ने न सिर्फ गाने गाती हैं बल्कि उन्होंने कई सॉन्ग्स के लिरिक्स भी लिखे हैं। जब से वो NLF स्टार ट्रैविस केल्स (Travis Kelce) को डेट कर रही हैं, तब से वो किसी ना किसी वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। टेलर और ट्रैविस को लेकर ऐसी खबरें है कि दोनों एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हैं और जल्द ही दोनों अपने रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी कर रहे हैं। कहा तो यहां तक जा रहा है कि यह दोनों जल्द ही सगाई करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: फेमस सिंगर ने रचा इतिहास, एक टूर से म्यूजिक इंडस्ट्री में कर दिखाया कमाल