Gurcharan Singh Back To Home: 25 दिनों के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के सोढ़ी (Sodhi) उर्फ गुरुचरण सिंह (Gurcharan Singh) की घर वापसी हो गई है। उनके पिता ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस अभिनेता की खोज में लगी हुई थी, लेकिन गुत्थी सुलझने के बजाय उलझती जा रही थी। अब आखिरकार वो लौट आए हैं, तो पुलिस ने भी आगे की कार्रवाई करते हुए पूछताछ की और पता लगाया कि वो अब तक कहां थे? एक्टर ने बताया कि वो धार्मिक यात्रा पर निकले थे। आइए जानते हैं पूरा केस डिटेल से।
कहां गए थे सोढ़ी जी?
गुरुचरण सिंह से वापस आने पर पूछताछ हुई तो पता चला कि वो धार्मिक यात्रा पर निकले थे। एक्टर ने बताया कि वो कई दिनों तक अमृतसर रुके फिर लुधियाना रुके और फिर गुरुद्वारों के दर्शन किए। फिर उन्हें एहसास हुआ अब उन्हें घर लौट जाना चाहिए, और वो वापस घर आ गए। अब पुलिस आगे की भी जांच कर रहे हैं।
Shocking News: Popular ‘TMKOC’ Actor Gurucharan Singh aka Sodhi To Get Married Soon?
TMKOC #Sodhi #WeddingBells #BigReveal #Exclusivehttps://t.co/WkkOQw86hi
— Amichand Saini (@amichand2024) April 29, 2024
कब हुए थे लापता?
अब इस पूरी खबर पर थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं। दरअसल वो 22 अप्रैल को दिल्ली वाले घर से मुंबई के लिए निकले थे, लेकिन वो वहां पहुंचे ही नहीं। लेकिन उनके लापता होने की खबर लोगों को तब लगी जब 26 अप्रैल को उनके पिता ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई। गौरतलब है कि पुलिस ने इस केस को
किडनैपिंग से जोड़ा था।
आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे सोढ़ी
सोढ़ी को लेकर खबर आ रही थी कि वो आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे। उनका मोबाइल भी बंद था। इस केस को लेकर कहा जा रहा था वो पैसों की तंगी से गुजर रहे थे। उन्होंने 14 हजार रुपये एटीएम से निकाले। खबरें ये भी आ रही थी कि सोढ़ी की शादी होने वाली थी, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई और उनके करीबियों ने इस बात को सिरे से नकारा था।